शाजापुर, 19 दिसम्बर 2022/ वर्तमान में पतंगबाजी करने के लिये आम जनता द्वारा चाइना डोर का उपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त होने और आने वाले मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी करने की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत चाइना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि चाइना डोर नायलोन से बनी होकर सामान्य डोर से पक्की होने के कारण इससे घातक घटनाये समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाश में आयी है। आने वाले दिनो में मकर सक्रांति का पर्व मनाया जायेगा तथा बड़ी संख्या मे आम जनता पतंग बाजी करेंगी तथा पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर का उपयोग किया जाना जन सामान्य एवं किसी भी व्यक्ति और परिंदो के स्वास्थ्य एवं जीवन के लिये घातक होकर खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसे देखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री जैन ने लोक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं लोगो के जीवन को जोखिम से बचाने के लिये पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर के उपयोग पर प्रतिबंधित लगाया है।
जारी किये गये आदेश के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर का उपयोग एवं संग्रहण नहीं करेगा। पतंग की दुकानों पर चाइना डोर न तो विक्रय के लिये रखी जायेगी और ना ही उसका संग्रह एवं विक्रय के लिए प्रदर्शित की जाएगी। चूकि चाइना डोर का विक्रय करने तथा उपयोग करने वाले व्यक्ति निश्चित नहीं होने के कारण दण्ड प्रक्रिया संहिता 144 (2) के तहत लोक हित में आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील 31 जनवरी 2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :