अपहृता तीन बालिकाओं को दस्तयाब आरोपीगण गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर के निर्देशन में अदम पता बालिकाओं की पतारसी एवं दस्तयाबी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । अदम पता बालिकाओं की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री टी . एस . बघेल के मार्गदर्शन में अअपु शाजापुर दीपा डुडवे की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में दिनांक 16/12/22 को 03 अदम पता बालिकाओ की पतारसी किए जाने में उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की गई ।
थाना कोतवाली जापुर के अपराध क्रमांक 368/21, 354/21 एवं 324 / 22 धारा 363 की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर दीपा डुडवे द्वारा की जा रही थी, विवेचना के दौरान अपहृता बालिकाओ की पतारसी करने के लिए अअपु शाजापुर दीपा डुडवे के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमें बनाई गई, तीनो टीमो को अलग अलग गुजरात रवाना किया गया , दिनांक 15/12/22 को थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 368/21 धारा 363 भादवि कायमी दिनांक 01.09.21 मे टीम नंबर 01 ने गुजरात के मोरवी में तलाश किया, अपहृता एवं आरोपी मिले जिन्हें साथ लेकर शाजापुर आए पुछताछ कर अपहृत बालिका को दस्तयाब किया तथा आरोपी कपिल सेन निवासी लालपुरा को गिरफ्तार किया, अपराध क्रमांक 354/21 धारा 363 भादवि कायमी दिनाक 24.08.21 की पतारसी करने टीम नंबर 02 गुजरात वापी पहुची तथा अपहृता एवं आरोपी का पीछा करते हुए देवास से अपहृता एवं आरोपी को साथ शाजापुर लाए पुछताछ के बाद अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी अशोक सोनी निवासी काशीनगर को गिरफ्तार किया एवं अपराध क्रमांक 324/22 धारा 363 भादवि में भी टीम नंबर 03 गुजरात पहुचकर तलाश की अपहृता एवं आरोपी मिले जिन्हें साथ लेकर शाजापुर आकर पुछताछ की एवं अपहृता को दस्तयाब आरोपी को गिरफ्तार किया ।
इस प्रकार अदम पता बालिकाओं की पतारसी एवं दस्तयाबी की उल्लेखनिय कार्यवाही की गई है, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर दीपा डुडवे, उनि रविता चौधरी, उनि सुरेन्द्र मेहता, सउनि प्रजापति, प्रआर राकेश राठौर, प्रआरचन्द्रपाल जाट, आर जसवंत, आर. कपिल, आर शैलेन्द्र गुर्जर, महिला आर राधिका, महिला आर टीना, सायबर सेल से आर. सुधीर तोमर, आर. कृष्णपाल, आर अनिल सक्सेना , आर राजेश दांगी की सराहनीय भुमिका रही एवं टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |