कालापीपल- सीहोर रोड़ पर बारातियों से भरी बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई इस हादसे में महिला पुरुष सहित लगभग 25 लोगों को चोट आई है जिनमे से 8 लोगो को ज्यादा चोट लगी है
यह आज शुक्रवार सुबह नांदनी गांव के समीप की घटना है
घायलों का कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है बारातियों से भरी बस सारंगपुर से संत हिरदाराम नगर(बैरागढ़) लोटते समय यह हादसा हुआ है, घटना की सूचना मिलने पर शुजालपुर कालापीपल और सीहोर की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीक के कालापीपल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है वही कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई की है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :