सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ावद गांव में पैसे की लेनदेन पर युवक की धारदार हथियार से की हत्या,
सलसलाई। सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ावद गांव में देर रात को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या हो गई, पुराने लेन-देन की वजह से युवक को गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने सुबह 7:00 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी भविष्य भास्कर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पिता महेश 22 वर्षीय निवासी ग्राम खेड़ा बाद को गांव के ही युवक से 2500 रु के लेनदेन का विवाद चल रहा था इसी के चलते संजय को मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी लगते ही sp जगदीश डावर, एडिशनल एसपी, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर थाना प्रभारी टी आर पटेल सहित पुलिस बल पहुंचा और शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है की जा रही है। युवक के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें गंभीर अवस्था में युवक जमीन पर पड़ा हुआ है काफी खून भी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और युवक तड़पते हुए कह रहा है कि
मुझे बचा लो 1 घंटे तक युवक तड़पता रहा, ग्रामीण वीडियो बनाता रहे युवक तड़पता रहा कहता है कि मुझे बचा लो , गांव में भारी पुलिस बल तैनात