कोई भी कार्यक्रम प्रेस क्लब के सहयोग के बिना संभव नहीं: कलेक्टर – सैनिकों के कल्याण के लिए प्रेस क्लब ने दी 11 हजार की राशि
शाजापुर। जिला प्रशासन द्वारा योजना बनाकर लोगों का जितना लाभ हो सके उसके लिए प्रयास किया जाता है, जिसमें हर बार प्रेस क्लब की महती भूमिका रहती है। वे आगे रहकर हमारे प्रयासों को सफल बनाने मेें अग्रणी भूमिका होती है। कोई भी कार्यक्रम हो उसमें प्रेस क्लब का सहयोग होता ही है और उनके सहयोग के बिना कोई कार्यक्रम प्रेस क्लब के सहयोग के बिना संभव नहीं।
यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को सशस्त्र झंडा दिवस पर निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में प्रेस क्लब की पूरी टीम के साथ कलेक्टर दिनेश जैन को पूर्व विधायक अरूण भीमावद, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, पं. आशीष नागर, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, जिला पंचायत सीईओ मंजूषा विक्रांत राय, अपर कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार सुनील पाटिल की उपस्थिति में 11 हजार रू. की सहयोग राशि भेंट की। इस पर प्रेस क्बल की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिस तरह सैनिक हमारे लिए अपनो से दूर रहकर हमारे लिए डटे रहते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हमें भी अपने बीच में रह रहे उनके परिवार के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रेस क्लब द्वारा सहयोग किया गया है उसी तरह सभी शहरवासी इस आयोजन में सहभागी बनकर हमारे सैनिकों के कल्याण के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करें। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक सुनील नाहर, राजेश नागर, शिवपालसिंह चौहान, मनोज नारेलिया, उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सचिव नीलेश वर्मा, सहसचिव गोविंद शर्मा, अनिल मुकाती, मोहित व्यास, प्रेस क्लब प्रवक्ता मनीष सोनी, पवन चौहान, मोहित राठौर, शहजाद खान, शफीक खान, अंकित मण्डलोई, सुमित भावसार, प्रेस क्लब समन्वयक अजय गोस्वामी, गणेश गवली, गौरव गुप्ता, दीपक नारेलिया आदि उपस्थित थे।