शाजापुर,,
मुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की
—
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से आज मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें भूमि के सीमांकन, छात्रवृत्ति, नलजल योजना, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण योजना, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी न करना, खम्बे टेड़े होने व टूटने संबंधी, नसबंदी का मुआवजा, सामान्य बैंकिंग प्रणाली में होने वाली असुविधाओं, सुल्तानिया महिला चिकित्सालय भोपाल से संबंधित तथा खाद्यान्न की मात्रा संबंधी प्रकरणों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
वीडियों कॉन्फ्रेसिंग का आयोजन जिला मुख्यालय शाजापुर स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री बैस ने सीएम हेल्पलाइन में माह अक्टूबर 2022 में राज्य स्तरीय ग्रेडिंग में ग्रुब “ब” में शाजापुर के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। साथ ही शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद कराने में संतुष्टि प्रतिशत संपूर्ण मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur