अनुविभागीय अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सत्यापन करें,कलेक्टर दिनेश जैन ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
शाजापुर,
सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को दें। अनुविभागीय अधिकारी सूची में से रेण्डमली हितग्राहियों का सत्यापन करेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय व सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि शासन की हितग्राहीमूलक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिये। जिन शासकीय कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं लेतलाली की जाती है, उनके विरूद्ध संबंधित विभाग अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभारियों को समय-समय पर बदलते भी रहें। कलेक्टर श्री जैन ने आगामी 21 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के शाजापुर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा िक वे आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। किसी भी प्रकार की सामुहिक रूप से समस्याएं प्राप्त होने पर उसका भी त्वरित निराकरण कराएं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समस्याओं का निराकरण करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने समयसीमा में निराकृत किये जाने वाले पत्रों पर की गई कार्रवाई तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की।
07 दिसम्बर 2022 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिले में संग्रहित की जाने वाली राशि के संबंध में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि 07 दिसम्बर को वे स्थानीय बाजारों में जाकर आमजन को सहयोग राशि प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि एक ही दिवस में राशि एकत्रित कर सेना को सौंपी जायेगी।
#TL
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur