शुजालपुर के मंदिरों में हो रही चोरियों का खुलासा:चारों आरोपियों से मंदिर के सामने लगवाई उठक-बैठक, चोर बोले- कोई लोड नहीं लेता, इसलिए की चोरी

शुजालपुर,,
शराब पीने के साथ ही अय्याशी के शौक पूरे करने के लिए मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को शुजालपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने मगरानिया के महालक्ष्मी माता मंदिर, फ्रीगंज शुजालपुर के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर और पिपलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी में चोरी की है। आरोपियों के पास से चुराए गए 20 हजार 289 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
शुजालपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चाकरोद निवासी संतोष प्रजापत गांव से बाहर जाने वाले टमाटर वाली सब्जी का परिवहन करने के लिए लोडिंग वाहन चलाने का काम करता है। संतोष ने उसके खेत पड़ोसी दीपक मालवीय, गांव के संदीप पुरबिया के साथ मिलकर पहली वारदात 15 अक्टूबर को मगरानिया के महालक्ष्मी माता मंदिर पर दान पेटी चोरी कर की। पहली चोरी में इन्हें करीब 8000 रुपए हाथ लगे, जिनसे इन्होंने करीब 20 दिन तक शराब पी और खाना खाया।


रुपए खत्म हुए तो हनुमान मंदिर को किया टारगेट

आरोपियों के पास पैसे खत्म हो गए, तो इन लोगों ने शुजालपुर मंडी के फ्रीगंज स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को चुना। मंदिर का ताला तोड़ने के लिए लोहे का सरिया नुमा औजार जुटाया और दान पेटी उठाकर ले जाने के लिए संतोष प्रजापत के लोडिंग वाहन को साथ लेकर आरोपी शुजालपुर पहुंचे।

हनुमान मंदिर से 3 नवंबर की रात दान पेटी चोरी कर रुपए निकालने के बाद खाली पेटी चाकरोद के पास ही जंगल में फेंक दी। इन दोनों घटनाओं में पुलिस को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला और आरोपियों का भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।

शिव मंदिर में चोरी में CCTV से मिला सुराग


हनुमान मंदिर से मिली करीब 9000 रुपए की रकम से भी आरोपियों ने मौज की। पैसे खत्म हुए तो तीसरी वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने 21 नवंबर की रात शुजालपुर के फ्रीगंज स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर को चुना। पिपलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोरी में उपयोग किया गया वाहन और तीनों आरोपियों की गतिविधि कैद हो गई।

पुलिस ने पूरे मार्ग के कैमरे खंगाल कर यह पता लगा लिया कि वाहन के पीछे के हिस्से में अंदर नीले रंग का पेंट किया हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी का पैर से दिव्यांग है।

पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक


मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इन आरोपियों को पुलिस पुराने मंडी पुलिस चौकी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर लाई। 10 मिनट तक आरोपियों से मंदिर के सामने उठक-बैठक लगवाई। आरोपियों का सांकेतिक जुलूस भी निकाला गया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
टमाटर की लोडिंग गाड़ी से चुराई पेटियां

करीब 1 सप्ताह पहले शुजालपुर मंडी थाना के प्रभारी संतोष वाघेला को सीसीटीवी में कैद चोरी में उपयोग किए वाहन से मिलता-जुलता लोडिंग वाहन जामनेर में क्रॉस हुआ। उन्होंने गाड़ी चला रहे युवक के मोबाइल नंबर लिए और थाने बुलाया। पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी संतोष प्रजापत ने कबूल कर लिया कि उसके लोडिंग वाहन से तीन मंदिरों में दान पेटी चोरी कर ले की घटना की गई।
कोई लोड नहीं लेता, इसलिए मंदिर थे टारगेट

पकड़े गए कुल 4 आरोपी एक ही गांव ग्राम चाकरोद के रहने वाले है। संदीप पुरबिया कक्षा 7, दिलीप पाटीदार कक्षा 8, संतोष प्रजापत कक्षा 9 और दीपक मालवीय कक्षा 5 तक पढ़ा हुआ है। चारों आरोपियों पर इससे पहले कोई अपराध दर्ज नहीं है। संतोष प्रजापत ने बताया कि चोरी के लिए सिर्फ मंदिर को इसलिए चुना, क्योंकि ऐसा लगता था कि मंदिर में चोरी होने के बाद कोई ज्यादा लोड नहीं लेता। मामला जल्दी ठंडा हो जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

शुजालपुर मंडी पुलिस थाना पर पहुंचे शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने मंडी पुलिस थाना प्रभारी संतोष वाघेला के साथ प्रेस वार्ता में पकड़े गए आरोपियों से संबंधित जानकारी दी। एसपी ने कहा कि शहर में इलाके की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने में जनसहयोग की जो मुहिम शुजालपुर में चल रही है, वह सराहनीय है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |