वृद्ध मां और बेटी के घर में घुसे दो नकाबपोश बदमाश, shajapur जिले का मामला

शाजापुर जिला मुख्यालय के आदित्यनगर में कल देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। एक वृद्ध मां और उसकी अधेड़ बेटी को घर में अकेला पाकर दो नकाबपोश बदमाश लूट की नियत से घर में घुसे। बदमाशों ने हथियार के दम पर बेटी के गले से सोने की चेन झपट ली। घर की प्रथम मंजिल पर नल फिटिंग का काम कर रहे लोग भी नीचे उतर कर आ गए। ऐसे में बदमाश यहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

बीएसएनएल में कार्यरत शीला सोनी (52) अपनी मां शांता सोनी (70) के साथ आदित्य नगर में रहती है। उसके घर पर निर्माण कार्य के बाद नल फिटिंग का काम चल रहा है। शीला सोनी ने बताया गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 से 7 बजे के बीच वह अपनी मां के साथ घर में ही थी और बैग जमा रही थी। इसी दौरान अचानक दो बदमाश घर में घुस आए। घर में घुसते ही एक बदमाश ने उसकी मां को धक्का देकर गिरा दिया और उनकी गर्दन चाकू अड़ा दिया। वहीं दूसरे बदमाश ने पीछे से शीला के गले से सोने की चेन तोड़ ली और उसका गला दबा दिया। शीला सोनी ने बताया कि इसके बाद बदमाश ने उससे रुपए की मांग की। जब शीला चिल्लाने लगी तो बदमाश ने अपने हाथ से उसका मुंह दबा दिया और अपने पास रखी पिस्टल निकाल ली। शीला सोनी ने बताया कि जब बदमाश ने उसकी आवाज बंद करने के लिए उसके मुंह को अपने हाथ से दबाया तो शीला ने बदमाश के हाथ पर जोर से कई बार काट लिया। इससे बदमाश की पकड़ कमजोर हो गई। तभी घर में नल फिटिंग करने वाले मजदूर भी आवाज सुनकर पहली मंजिल से नीचे उतरकर आ गए। जिन्हें देखते ही बदमाश यहां से भाग गए।

लालघाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर जानकारी मिलने के बाद एएसपी टीएस बघेल भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद दोनों मां और बेटी को जिला अस्पताल में लाया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |     कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई     |