शाजापुर जिला मुख्यालय के आदित्यनगर में कल देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। एक वृद्ध मां और उसकी अधेड़ बेटी को घर में अकेला पाकर दो नकाबपोश बदमाश लूट की नियत से घर में घुसे। बदमाशों ने हथियार के दम पर बेटी के गले से सोने की चेन झपट ली। घर की प्रथम मंजिल पर नल फिटिंग का काम कर रहे लोग भी नीचे उतर कर आ गए। ऐसे में बदमाश यहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बीएसएनएल में कार्यरत शीला सोनी (52) अपनी मां शांता सोनी (70) के साथ आदित्य नगर में रहती है। उसके घर पर निर्माण कार्य के बाद नल फिटिंग का काम चल रहा है। शीला सोनी ने बताया गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 से 7 बजे के बीच वह अपनी मां के साथ घर में ही थी और बैग जमा रही थी। इसी दौरान अचानक दो बदमाश घर में घुस आए। घर में घुसते ही एक बदमाश ने उसकी मां को धक्का देकर गिरा दिया और उनकी गर्दन चाकू अड़ा दिया। वहीं दूसरे बदमाश ने पीछे से शीला के गले से सोने की चेन तोड़ ली और उसका गला दबा दिया। शीला सोनी ने बताया कि इसके बाद बदमाश ने उससे रुपए की मांग की। जब शीला चिल्लाने लगी तो बदमाश ने अपने हाथ से उसका मुंह दबा दिया और अपने पास रखी पिस्टल निकाल ली। शीला सोनी ने बताया कि जब बदमाश ने उसकी आवाज बंद करने के लिए उसके मुंह को अपने हाथ से दबाया तो शीला ने बदमाश के हाथ पर जोर से कई बार काट लिया। इससे बदमाश की पकड़ कमजोर हो गई। तभी घर में नल फिटिंग करने वाले मजदूर भी आवाज सुनकर पहली मंजिल से नीचे उतरकर आ गए। जिन्हें देखते ही बदमाश यहां से भाग गए।
लालघाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर जानकारी मिलने के बाद एएसपी टीएस बघेल भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद दोनों मां और बेटी को जिला अस्पताल में लाया गया।