माह के प्रथम कार्य दिवस पर वंदे मातरम, जन-गण- मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन — बेस्ट एम्प्लाय ऑफ द मंथ के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
शाजापुर
—
राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम कार्य दिवस आज 01 दिसम्बर 2022 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया। इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
—–
06 शासकीय सेवक एवं एक लोक संगीत कलाकार को सम्मानित किया
—–
कार्यो की समीक्षा के आधार पर माह नवम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 शासकीय सेवकों जिसमें बीएलओ सहायक शिक्षक श्री शिवाजी सोनी एवं श्रीमती रंजना जोशी, सहायक ग्रेड-3 योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय श्री जय देवतवाल, होमगार्ड लॉन्स नायक श्री अजीत सिंह सेंगर व श्री ओमप्रकाश, भृत्य श्री गोपाल कुशवाह तथा कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री धोलपुरे आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर भी प्रस्तुति देते हैं, लगातार समाज में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लोक गीत का गायन करते हैं। उनके कार्य को देखते हुए कलेक्टर द्वारा आज विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री जैन ने सम्मानित किये गये कर्मचारियों से कार्य के बारे में फीडबैक लिया। बीएलओ श्रीमती जोशी ने बताया कि वे अपने कार्यों को रूचि के साथ संपादित करती है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कार्य करने पर आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है। बीएलओ श्री सोनी ने कहा कि कार्यों को बोझ मानने के बजाय आनंद के साथ संपादित किया जाना चाहिये। कार्य संपादन करने में आपसी तालमेल का बड़ा महत्व है। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने भी भजन गाए।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, एलडीएम श्री ललित आचार्य, भू अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur