शाजापुर
—
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान ने अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा सरपंचों को फोन करके बोला जा रहा है कि उनके ग्राम में नलजल योजना शुरू हो रही है और मजदूरों को भुगतान करने के लिए खाता नंबर चाहिये। भुगतान के संबंध में फोन लगाने के बाद कहा जाता है कि ओटीपी नंबर दीजिए, आपके खाते में भुगतान किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी से सरपंच सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति को ग्राम पंचायत या व्यक्तिगत खाता नंबर एवं ओटीपी नहीं दें।
कार्यपालन यंत्री श्री चौहान ने बताया कि विगत 27 नवम्बर को ग्राम पंचायत उदली सरपंच द्वारा अवगत कराया गया कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर बताया गया कि आपके ग्राम की नल जल योजना के कार्य शुरु करने हेतु मजदूर भेजे जा रहे हैं, जिसके भुगतान के लिए आपका खाता नंबर दे दीजिए एवं आपके खाते में कम से कम 50000 रूपये रहें। इसके लिए मैं आपको पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं वह पैसे निकाल कर मेरे मजदूरो को दे देना। आपके गांव की नल जल योजना के काम चालू हो रहे हैं। कार्यपालन यंत्री श्री चौहान ने बताया कि उक्त ग्राम की नल जल योजना वर्तमान में स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है और योजना किसी भी एजेंसी को आवंटित नहीं की गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों से मोबाइल नंबर लिया जा कर उनके द्वारा फ्रॉड कर उनके खाते से सारी राशि निकाल ली जाती है। इस संबंध में पूर्व में भी ग्राम पंचायत बोलाई सचिव, ग्राम पंचायत पलसावद, ग्राम पंचायत मखावद, ग्राम पंचायत दूधाना एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अवगत कराया गया है कि नल जल योजना के नाम पर मजदूरी के भुगतान के लिए पैसे भेजने का बहाना बनाकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों को फ्रॉड कर उनके खाते से पैसा निकालने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरपंचों को निशाना बनाया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी नंबर मांगा जाता है वह कुछ ही देर में खाते में जमा सारी राशि उनके द्वारा निकाल ली जाती है। अतः सभी को सूचित किया जाता है कि नल जल योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का कॉल आता है तो ओटीपी नंबर नहीं दें और सूचना पुलिस में दर्ज कराएं।
Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur