शाजापुर कलेक्ट्रेट में TL बैठक, ट्रेचिंग ग्राउंड पर फेंके जाने वाले कचरे और निजी नर्सिंग होम के लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

पानी के नियमित नमूने लेकर परीक्षण परिणाम से भी अवगत कराये- कलेक्टर श्री जैन
—-
शाजापुर

पीने के लिये प्रदाय किये जा रहे पानी के नियमित नमूने लेकर परीक्षण परिणाम से भी अवगत कराये। उक्त निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कलेक्टर दिनेश जैन ने आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि छात्रावासों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों, यात्री प्रतिक्षालयों आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई पेयजल टंकियों की नियमित साफ-सफाई हो तथा इनमें भरे जाने वाले पानी का भी परीक्षण करायें और सुनिश्चित करें कि प्रदाय किया जा रहा पानी पीने योग्य है। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे जिले में स्थित विभागीय परिसंपत्तियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये। जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया पूरी कर भवनों को हटाएं। शाजापुर नगर का कचरा भीलखेड़ी स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर डलवाये, नगर के ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरा डालना पूरी तरह से बंद करें। विद्युत वितरण कंपनी बड़े ग्रामों के विद्युत ट्रांसफार्मर बंद होने की शिकायतों का निराकरण विशेष रूचि लेकर करें।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों में से स्वीकृत आवेदनों के हितग्राहियों के लिये स्वीकृति पत्र तैयार करके रखे। संभागीय आयोजन में जिले के 2 हजार हितग्राहियों को भेजा जाना है, इनके स्वीकृति पत्र भी तत्काल तैयार कराये। शेष हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र ग्राम पंचायत स्तर पर वितरित किये जाएंगे। सभी विभाग अपनी टीम लगाकर त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराये। जिला चिकित्सा अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी शासकीय एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्सो के हेल्थ प्रोफेशनल आईडी बनवाये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सेव फूड, शेयर फूड और जॉय फूड अभियान के तहत खाने की बर्बादी रोकने के लिए होटल और रेस्टोरेंट संचालकों का एफएसएसएआइ की वेबसाइट पर पंजीकरण कराये। इसके साथ ही जिले में सामाजिक संस्था का चयन भी करें, जो कि होटल रेस्टारेंट से सूचना मिलने के बाद खाने को गरीबों तक पहुंचाये। साथ ही कलेक्टर ने जिला खाद्यय सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि विद्यालयों, छात्रावासों, होटल्स आदि में लोगों को सुरक्षित एवं शुद्ध भोजन प्राप्त हो। सीएमएचओ को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निजी नर्सिंग संस्थाओं का भौतिक सत्यापन कराये। जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर कामन सर्विस सेंटर शुरू करवाये। उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे वर्तमान में‍ कितने किसानों को उर्वरक प्रदान कर दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराये। साथ ही जिला सहकारी संस्था एवं कृषि विभाग किसानों को फर्टीलाईजर एप्प का प्रशिक्षण प्राथमिकता के साथ दें। कलेक्टर ने 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर 5 हजार लोगों से 100 रूपये प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित कर सभी अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को झण्डा दिवस पर दान देने के लिये प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#TL
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |