शाजापुर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत सास-बहु सम्मेलन

शाजापुर, 26 नवम्बर 2022/ बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना कालापीपल के सेक्टर अरनिया में घरेलु-हिंसा तथा उन्मुलन विषय पर गत दिवस सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती प्रभा उपाध्याय, संरचप महोदया श्रीमती रजनी देवी के द्वारा मॉ सरस्वती को माल्यापर्णण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात परियोजना अधिकारी श्री ललित राठौर द्वारा घरेलु हिंसा क्या होती है इसी प्रकार, घरेलु हिंसा उन्मुलन अधिनियम, पाक्सो एक्ट, वन स्टाप सेन्टर, गुड टच बैड टच, महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, चाईल्ड हेल्पाईन नंबर 1098 आदि के बारे मे समझाया। सुश्री नीलम चैहान (प्रभारी डीपीओ) विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बाल विवाह अधिनियम के बारे में बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती प्रभा उपाध्याय द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया गया। ग्राम संरपच श्रीमती रजनी देवी चंन्द्रवंशी ने बताया की ग्राम पंचायत अरनियाकलां सदैव महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण में सदैव सहयोग करेगी।

सहायक संचालक सुश्री नीलम चैहान ने उपस्थितों को समझाया कि बाल विवाह करना उपराध है तथा इसके लिए शासन द्वारा कानुनन महिलाओं के लिए 18 वर्ष तथा पुरूषो के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है। पर्यवेक्षक अल्का सिटोके ने गर्भवती महिलाओ के देखभाल के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ एवं बालिकाओ में से बालिका नमृता बेरागी ने अपने अनुभव साझा किये साथ ही बालिका श्वेता बेरागी ने अपनी सारगर्भित कविता के माध्यम से महिला अधिकारो की बात कही

कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियो, जनप्रतिनिधियो, महिलाओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका का आभार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीतु सोनानिया द्वारा व्यक्त किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |