भोपाल,,
राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
,,
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि जनजातीय प्रकोष्ठ द्वारा #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट के पालन एवं प्रगति की सतत मॉनिटरिंग की जाए। जनजातीय क्षेत्र और लोगों के विकास के लिए बजट का समुचित उपयोग करना सुनिश्चित किया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय प्रकोष्ठ की बैठक में पेसा एक्ट, सिकल सेल एनीमिया निर्मूलन अभियान, विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए दुधारू पशु वितरण, टी.बी. मुक्त मध्यप्रदेश अभियान, क्षमादान, प्रकरण वापसी एवं सनसनीखेज़ अपराध, छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास सहायता योजना और जनजाति कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
#JansamparkMP