शाजापुर जिले के मक्सी में खेत पर बोर के पेड़ पर एक शव लटका हुआ था अज्ञात मृतक के रूप में पुलिस ने मर्ग कायम किया था इस मामले में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली मालवा भी तक की विशेष खबर में देखे जानकारी
मक्सी थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले में हुई शिनाख्त
मक्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो करोड़ विद्या भवन स्कूल के पीछे बोर के पेड़ से एक शव लटका हुआ मिला था उसके जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हुई है जैसे ही फोन चालू किया तो मृतक की साली का फोन आया और उसने उसके बारे में जानकारी दी सब इस्पेक्टर दीपेश व्यास ने बताया कि मृतक का नाम विजय उर्फ राजू पिता प्रेमचंद निवासी बलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश है जो 3 महीने से ग्राम डूंगा सीतापुर रोड लखनऊ में रह रहा था 3 दिन पूर्व उसकी गुमशुदगी दुगा थाने में परिवार के द्वारा दर्ज कराई थी रविवार को परिजन मक्सी थाने पर पहुंचेंगे शव को पोस्टमार्टम करवाकर शाहजहांपुर के जिला अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवाया है
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇