उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव ने बताया कि शाजापुर जिले में रबी फसल की बोनी लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। किसान भाई शेष बुआई समय पर करें। उन्होंने बताया कि जिले में अभी भी सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 2390.170 मे.टन. यूरिया, 628.100 मे.टन. डीएपी एवं 2474.670 मे.टन. एनपीके उर्वरक का स्टाक उपलब्ध है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं उप संचालक कृषि श्री यादव निरन्तर शासन स्तर पर सम्पर्क बनाये हुए है। इस कारण जिले में सभी उर्वरको की निरंतर रेक प्राप्त हो रही है और किसानों को आसानी से सभी उर्वरक उपलब्ध हो रहे है। उप संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि जिले में कहीं भी किसी भी उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिले में यूरिया डीएपी, एनपीके की ओर भी रेक प्राप्त करने के लिए भोपाल विभाग में आज ही चर्चा हुई है। किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार ही सभी प्रकार के उर्वरक क्रय करें। साथ ही खेतो में समय-समय पर गेहूं, चना एवं अन्य फसलो में सिंचाई भी करें ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :