ट्रक चीट मॉनिटरिंग के लिए विशेष पहल, वेयर हाउस से दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के दौरान चिटिंग की संभावना को देखते नवाचार
शाजापुर
—–
शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारा उपभोक्ताओं को राशन प्रदान करने के लिए वेयर हाउस से दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के दौरान चिटिंग की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ट्रक चीट मॉनिटरिंग के लिए विशेष पहल की है। इस संबंध में जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं, नागरिक आपूर्ति निगम व वेयर हाउस प्रबंधक को गत दिवस प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि एमवाटर एप्प के माध्यम से मॉनिटरिंग की प्रक्रिया शुरू किया जाना है, यह है, इससे समान दिवस पर खाद्यान्न की निकासी एवं प्राप्ति शतप्रतिशत सुनिश्चित होगी।
प्रशिक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, जिला परियोजना प्रबंधक श्री रविकुमार विश्वकर्मा, रिसर्च एसोसिएट श्री शिवओम राठोर द्वारा दिया गया। ट्रक चीट मॉनिटरिंग 50 दुकानों पर ट्रायल के तौर पर लागू किया गया, जिसका रिजल्ट सात दिवसों में आने के उपरांत जिले शाजापुर की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर लागू किया जायेगा।