नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को
—-
12 मार्च 2022 शनिवार को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा के मार्गदर्शन में गत दिवस बैठक आयोजित की गई।

क्लेम केसेस के निराकरण के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में क्लेम प्रकरणों के निराकरण के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर तथा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक अधिकारी श्री इमरान मन्सूरी तथा बीमा कंपनी के पैनल अधिवक्ता श्री. विवेक शर्मा, श्री आर के. जैन के साथ क्लेमेन्ट अधिवक्ता श्री अंकित पाटीदार, श्री प्रशान्त सोनी सहित अन्य अधिवक्ता एवं कर्मचारी श्री मनोहर सिंह मालवीय, श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर व जैहेद खान आदि उपस्थित थे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य एनएसीटी प्रकरणों में आवेदकों एवं उनके अधिवक्ताओं समेत बीमा कंपनी के साथ कुछ प्रकरणों में सहमति बनी।

सचिव ने बीमा कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं से चर्चा की जिसमें 12 मार्च 2022 को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए पूर्ण प्रयास करने की बात कही
——–
04 बीमा कंपनी दि ओरीएण्टल, युनाईटेड इंडिया, दि न्यू इंडिया, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बीमा कंपनियों के साथ बैठक 04 मार्च को
———
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवड़ा ने बताया कि जिले में 12 मार्च 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में मोटर दावा दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों में राजीनामा के लिए सहमत होकर प्रकरणों का निराकरण के लिए जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में 04 मार्च 2022 को दोपहर दो बजे से उक्त 04 बीमा कंपनी के साथ सभी प्री-सिटिंग बैठक का आयोजन किया जायेगा।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |