कलेक्टर श्री जैन ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया
–कालापीपल–
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कालापीपल में ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ट्रेचिंग ग्राउंड की बाउण्ड्रीवॉल एवं वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री सीएल केथल को वार्ड में साफ-सफाई करवाने के लिए एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी रखने एवं गार्बेज फ्री वार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक कचरा, सूखा कचरा, गीला कचरा की छटनी कर अलग-अलग करने एवं प्रतिदिन कचरा वाहनों से वार्डवार कचरा इकट्ठा करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र सिंह, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके मण्डल, नगर परिषद सीएमओ श्री कमलसिंह परमार, तहसीलदार श्री अशोक कुमार सेन भी मौजूद थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :