अमृतसर: अमृतसर हेडक्वार्टर में खाली किया गया कमरा व बेचा गया कबाड़ का सामान।पंजाब के अमृतसर कस्टम विभाग ने बीते दिनों अपना सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पंजाब के अंदर अपने विभिन्न कार्यालयों में बंद पड़े कबाड़ को साफ किया और वहां से एकत्रित सामान को बेचा। जिसके बाद उन्हें अपने काम के लिए जहां अतिरिक्त जगह मिली, वहीं लाख रुपए से अधिक उन्होंने कबाड़ बेच बचा भी लिया।अमृतसर कस्टम के पठानकोट कार्यालय से निकला कबाड़ का सामान।कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अमृतसर रेंज की तरफ से उनके अमृतसर रेजिडेंट, अमृतसर हेडक्वार्टर, पठानकोट और भिखीविंड स्थित कार्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग ने 799 फाइलों का निरीक्षण करके व सभी जरूरी कार्रवाइयों करके इनका समाधान किया गया। इस दौरान 1607 वर्ग फुट जगह को खाली किया गया और वहां रखी टूटी कुर्सियों, टेबल, कंप्यूटर, अल्मारियां व अन्य सामान को डिस्पोज ऑफ कर दिया गया।1.13 लाख रुपए किए अर्जितअधिकारी ने जानकारी दी कि कई सालों का सामान निकालने के बाद अब विभाग के पास अपने काम के लिए 1607 वर्ग फुट जगह अतिरिक्त मिल गई। जिनमें कई एयरकंडीशंड कमरे भी हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान जितना भी सामान निकला और उसे कबाड़ में बेचा गया तो उससे विभाग को 1.13 लाख रुपए इकट्ठे भी हुए हैं। जिसे विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।