जिला जेल में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता एवं विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शाजापुर
—–
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद अजहर के मार्गदर्शन में “हक हमारा भी तो हैं” अभियान के तहत सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र देवड़ा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दकी द्वारा आज 09 नवम्बर को जिला जेल शाजापुर में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता एवं विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में जेल में निरुद्ध बंदियों को “हक हमारा भी तो है” अभियान के बारे में बताया गया। विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सभी बंदियों की चिकित्सीय समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 09 नवम्बर 1987 को लागू हुआ था, इस कारण प्रतिवर्ष 09 नवम्बर की विधिक तथा स्थापना दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी को समान न्याय मिले, इसके लिए जिला प्राधिकरण के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है, ताकि न्याय से कोई भी वंचित ना रहे और समाज में जागरूकता आएं।

अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा ने उच्चतम न्यायालय द्वार दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 वर्ष तक के ऐसे सजायाफ्ता बंदी जिन्होंने 40 प्रतिशत की सजा जेल में भुगत ली है, अपराध स्वीकार कर अपील के निराकरण के लिए आवेदन उच्च न्यायालय में कर सकते है। अपीलीय न्यायालय आवेदन शपथ पत्र के आधार पर ऐसे सजायाफ्ता बंदियों को रिहा कर सकते हैं। साथ ही ऐसे बंदी अपील में जमानत के लिए आवेदन अपील के निराकरण के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी ने जेल अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बंदी से चर्चा कर फीडबैक लिया। जेल में निरूद्ध सभी बंदियों ने इस अभियान की सराहना की। कुछ बंदी जिन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि उन्हें किस अपराध में कितने वर्ष की सजा हुई है तथा उनकी अपील प्रस्तुत की गई है अथवा नहीं। बंदियों को इसकी जानकारी अभियान के माध्यम से उन्हें दी गई। कुछ बदियों को उनके न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की स्थिति जैसे न्यायालय का नाम, धारा, आगामी पेशी आदि का नाम एवं मोबाईल नंबर की जानकारी इन्फोरमेशन कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। शिविर को जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री देवड़ा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मेडिकल टीम के द्वारा परीक्षण किया गया। साथ ही जिला जेल शाजापुर में स्थिति पाकशाला वीडियो कान्फ्रेंसिंग का इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया।

शिविर के दौरान विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला जेल शाजापुर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में पुरुष व महिला बंदियों व साथ रह रहे बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सक डॉ. अजय शिवहरे सर्जीकल विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. किरण आंठिया, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वर्णा नारोलिया, आरएमओ डॉ. सचिन नायक, नर्सिंग अधिकारी श्री रामविलास लववंशी द्वारा कुल 92 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर व स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। शिविर में 316 बंदी उपस्थित थे। जेल अधीक्षक श्री गोपाल सिंह गोतम, उप जेल अधीक्षक श्री बीएल मंडलेकर एवं कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद थे।
Department of Law & Legislative Affairs, Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |