समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक TL शाजापुर कलेक्ट्रेट में संपन्न

शाजापुर—–
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सोशल ऑडिट कराने एवं नोडल अधिकारियों से उसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश एसएलआर, जनपद पंचायतों के सीईओ को दिये। साथ ही उन्होंने भू अभिलेख अधीक्षक को राजस्व वसूली करने के लिए भी कहा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण कराने के निर्देश दिये। डूडा परियोजना, लीड बैंक, ई-गवर्नेंस प्रबंधक एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत जिन हितग्राहियों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए 10-10 हजार रूपये का ऋण दिया गया है, उन्हें डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिलाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति नहीं होने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार करें एवं ग्रामवार दल बनाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में प्रगति लाने के लिए कहा। 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाने एवं रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिये। जिला आपूर्ति अधिकारी को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से 05 किलोग्राम एफ.टी.एल. गैस सिलेण्डर का वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस 23 मार्च को गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 2500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने तैयारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों आदि से शहीद दिवस 23 मार्च को रक्तदान करने का अनुरोध किया। इसी तरह कलेक्टर ने अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 01 मार्च से 05 मार्च 2022 तक वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा। सभी अधिकारी दिये गये लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाकर वायुदूत एप्प पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण समीक्षा भी की गई। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन में शाजापुर जिले का पुनः प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संबंधित अधिकारियों बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |