दंतेवाड़ा: रेलवे ने नगरपालिका किरन्दुल के वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 8, 15, 17 व ग्राम पंचायत कोड़ेनार के सुकरू कैम्प में निवासरत लोगों को नोटिस दिया है। जिसमें लगभग 900 परिवारों को नोटिस देकर कर रेलवे की ज़मीन को खाली करने कहा गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग किरन्दुल नगरपालिका कार्यालय पहुंचे व हंगामा करने लगे।इस बीच दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम रहवासियों के समर्थन में किरन्दुल पहुंचे। रहवासियों बताया कि इस स्थल में हम बचपन से रह रहे हैं। उस जगह में परिवार के लोगों की यादें है, वह स्थान हम नहीं छोड़ना चाहते।विधायक देवती कर्मा ने कहा हम आपके साथ है, आप सभी वर्ष 1962 से उस जगह में निवासरत हैं। रेलवे को आप सभी को हटाने से पूर्व आपके लिए भूमि, मकान एवं पुनर्वास की व्यवस्था करने होगी अन्यथा रेलवे आपको हटा नहीं सकती। आपके हक में फैसला होगा व हम किसी के घर को बिखरने नहीं देंगें।विधायक देवती ने डीआरएम के नाम रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बसाहटों की पुनर्वास की व्यवस्था करने हेतु उल्लेखित किया गया और यदि बिना विचार के रेल्वे प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाया जाता है तो क्षेत्रीय आक्रोश का जवाबदार स्वतः रेलवे प्रबंधन होगा।