प्रहलादपुर माजरा बदरौला पंचायत में पंचों का नाम फाइनल, सरपंच को लेकर किया जा रहा मंथन

फरीदाबाद: जल्द ही सर्व सम्मति से सरपंच पद पर नाम हो जाएगा फाइनल, गूर्जर बाहुल्य हैं गांव।तिगांव ब्लॉक के गांव प्रहलादपुर माजरा बदरौला पंचायत में भी सर्व सम्मति से सरपंच चुनने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को गांव में हुई बैठक में सर्व सम्मति से पंचों के नाम फाइनल कर दिए गए। अब सरपंच पद पर नाम फाइनल करना है। इसके लिए गांव के मौजिज लोग आपस में विचार विमर्श कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर ये गांव गूर्जर बाहुल्य गांव माना जाता है। इस गांव की आबादी करीब ढाई हजार है। जबकि वोटरों की संख्या 800 से अधिक है। गांव निवासी िरटायर्ड पंचायत सचिव रविंद्र कुमार, सतीश कुमार, पोहप सिंह, ओमकार, बलराज सिंह, अमरचंद, श्रीचंद, सिंहराज सूबेदार आदि ने बताया कि मंगलवार को गांव में हुक्के पर बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी मौजिज लोग शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि उनकी पंचायत में सात वार्ड हैं। इन सभी के लिए पंच के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। अभी सरपंच पर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि एक दो दिन में ही नाम फाइनल कर सभी के नामों की घोषणा की जाएगी।भाईचारे को बनाए रखने के लिए हो रही कवायदग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में जल्दी कोई विवाद नहीं होता। यदि किसी से कोई बात हो भी गई तो सभी गांव के मौजिज लोग मिल बैठकर अपना फैसला कर लेते हैं। उनका कहना है कि गांव का आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए ही प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिल जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |     देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |