राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में देवास में जाएगा मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस, कई दिग्गज अतिथि कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित,15 वर्षों से जारी है परंपरा
शहजाद खान शैख(शाजापुर)
देवास में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में आने वाले 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा पिछले 15 वर्षों से यह परंपरा जारी है और इस बार भी भव्यता के साथ 11 नवंबर को कार्यक्रम देवास में आयोजित होगा इस आयोजन की
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के निवेदक और इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास के संचालक एवं मौलाना आजाद जन्म दिवस समिति के संयोजक सैय्यद मकसूद अली ने बताया की पिछले 15 सालों से इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के द्वारा मौलाना आजाद का जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में बहुत खुशी के साथ मनाया जाता है इस प्रोग्राम का संभाग स्तरीय आयोजन एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में किया जा रहा है यह आयोजन 11 नवंबर 2022 शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे इनोवेटिव पब्लिक स्कूल कैंपस विक्रम नगर उज्जैन रोड देवास पर आयोजित होगा इस कार्यक्रम में बतौर अतिथियों के रूप में
सरपरस्त, मोहतरम सज्जनसिंह वर्मा सा. पूर्व मंत्री एवं विधायक मोहतरमा गायत्री राजे पवार साहेबा विधायक, देवास, प्रो. हलीम खान सा. पूर्व अध्यक्ष म.प्र. मदरसा बोर्ड,मोहतरम अंसार एहमद सा. (हाथी वाले) पूर्व सभापति नगर पालिक निगम, देवास, मोहतरम काज़ी इरफान एहमद अशरफी सा. शहर काज़ी: देवास सीनियर,मोहतरम काज़ी अबुल कलाम फारुखी शहर काजी देवास जूनियर
– मेहमाने खुसुसी –
मोहतरम डॉ. अब्दुल कदीर सा. डायरेक्टर : शाहिन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, बिदर कर्नाटक,
,सदारत,
मोहतरम अमीन पठान सा. उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट बोर्ड
– ख़ास मेहमान –
मोहतरम डॉ. सनवर पटेल सा. प्रदेश प्रवक्ता : भारतीय जनता पार्टी म.प्र. मोहतरमा गीता दुर्गेश अग्रवाल सा. महापौर न.पा.नि. देवास,
मोहतरम रवि जैन सा.सभापति : न.पा.नि. देवास, मोहतरम राजेश खत्री सा. अध्यक्ष अशा.शि. संस्था संघ, देवास,मोहतरम दिनेश मिश्रा सा. सचिव अशा.शि. संस्था संघ, देवास, मोहतरम वाजिद खान सा. इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट ,मोहतरम ठा. रघुवीर सिंह बघैल सा. उपाध्यक्ष : जिला पंचायत, देवास, मोहतरम डॉ. शादाब एहमद सिद्दीकी सा. जिला आबकारी अधिकारी, झाबुआ,मोहतरम मनोज राजानी सा. अध्यक्ष : शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी, देवास , मोहतरम शौकत हुसैन सा. महामंत्री म.प्र. कांग्रेस कमेटी, देवास
आदि उपस्थित रहेंगे