शाजापुर.
भावसार समाज शाजापुर के वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम भावसार को सर्व सहमति से भावसार समाज शाजापुर का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
भावसार समाज शाजापुर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भावसार समाज धर्मशाला परिसर स्थित हिंगलाज माता मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले रामचंद्र भावसार (मुन्ना) ने प्रबंध कार्यकारिणी के नियमों का वाचन किया। इसके पश्चात बैठक में भावसार समाज के अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवार जिसमें तुलसीराम भावसार और संतोष भावसार से कार्यकारिणी द्वारा विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात दोनों उम्मीदवारों की सहमति से गोली डालकर निर्णय करने की सहमति ली गई। इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्चियां बनाकर माता मंदिर में रख दी गई। बाद में यहां पर एक बालिका द्वारा एक पर्ची को उठाया गया। बालिका द्वारा उठाई गई पर्ची को खोलने पर उसमें तुलसीराम भावसार का नाम लिखा हुआ आया। इसके आधार पर प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा तुलसीराम भावसार को समाज का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ सुखदेव भावसार, सुरेशचंद्र भावसार, अमृतलाल भावसार, देवनारायण परिहार, रामचंद्र भावसार (मुन्ना), महेश भावसार (चौधरी), जितेंद्र (बंटी) भावसार, संतोष भावसार (बेरछा) उपस्थित रहे। समाज अध्यक्ष घोषित होने के बाद विभिन्न समाजजनों ने तुलसीराम भावसार का पुष्पमाला, शॉल-श्रीफल से सम्मान करते हुए मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :