शाजापुर
—
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
—
फोटो निर्वाचक नामावली के 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 का कार्य राजस्व अधिकारी गंभीरता के साथ संपन्न कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे मतदान केन्द्रों पर बीएलओ से मतदाता सूची का वाचन करवाए। पुनरीक्षण के लिये नियत समयावधि में बीएलओ मतदान केन्द्रों पर 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओ के नाम जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। उर्वरक वितरण के संबंध में जिला विपणन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे डबल लॉक गोडाउन पर 5-5 डीलर्स के ऑपरेटर्स को काउंटर बनाकर बिठवाएं। ऑपरेटर के टोकन देने के बाद डबल लॉक से उर्वरक का वितरण करें। साथ ही अन्य डीलर्स की निगरानी के लिए भी अनुविभागीय अधिकारी पटवारियों एवं आरआई की ड्यूटी लगाकर विक्रय व्यवस्था की निगरानी करें। सभी डीलर्स के यहां उर्वरक की उपलब्धता एवं विक्रय दर का बोर्ड लगाकर अनिवार्य रूप से प्रदर्शन कराएं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि जमा हो रही है या नहीं, इसकी जाँच जनपद पंचायत सीईओ करें। जलसंसाधन कार्यपालन यंत्री नहरों पर बन रही एवं बनी हुई गुमटियों को हटाकर अपनी संपत्ति को सुरक्षित करें। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के डिफाल्टर हितग्राहियों को वसूली सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाचार पत्रों, सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूज चैनल्स पर प्रकाशित एवं प्रसारित नकारात्मक समाचारों के संबंध में खण्डन जारी करें या समाचार सही होने पर कार्रवाई करते हुए इसका प्रकाशन भी कराएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनधियों एवं शासन से प्राप्त होने वाले पत्रों का निश्चित समयावधि में निराकरण करते हुए जवाब संबंधित जनप्रतिनिधियों को प्रेषित करें। इस मौके पर स्वकराधान, जैव विविधता, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम आदि योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले पत्रों जिन्हें समय सीमा में निराकृत किया जाना है, कि भी समीक्षा कलेक्टर ने की। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
#ECISVEEP
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur