लुधियाना: पंजाब सरकार सूबे में खेलों की शान को बहाल करेगी। सरकार चकर को मुक्केबाजी हब के तौर पर विकसित करेगी। ये बात खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने की। वे शेर-ए-पंजाब स्पोर्ट्स अकादमी चकर की तरफ से करवाए समारोह की प्रधानगी करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चकर ने अलग-अलग चैंपियन मुक्केबाज पैदा कर देश का नाम रोशन किया है।इस अकादमी से शिक्षित खिलाड़ी सुखदीप सिंह, सिमरनजीत कौर, नवदीप कौर और बहुत खिलाड़ी मुक्केबाजी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सूबे में खेलों के बुनियादी ढांचे, मैदानों और साजो सामान समेत खेलों सुविधाओं की मुकम्मल तबदीली को यकीनी बनाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :