ऊर्जा साक्षरता अभियान @राज्यमंत्री श्री परमार शाजापुर जिला मुख्यालय पर उषा मित्रों का सम्मान करेंगे, गांधी हाल में तैयारिया जोरो पर जारी
शाजापुर 05 नवम्बर 2022/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार 6 नवंबर शाजापुर में 200 से अधिक उषा मित्रों का सम्मान करेंगे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 से 07 नवम्बर 2022 तक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनों की श्रंखला में 06 नवम्बर 2022 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी हाल में प्रातः 11:00 बजे से ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत बनाये गए ऊषा मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगर पालिका शाजापुर अध्यक्ष श्री प्रेम जैन तथा श्री अंबाराम कराड़ा उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा की जाएगी।
उक्त जानकारी देते ऊर्जा साक्षरता अभियान के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया ने बताया कार्यक्रम के प्रारंभ में ऊर्जा साक्षरता पर झोकर के मालवी भजन गायक श्री दिनेश धौलपुरे एवं उनकी मंडली द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान जिले के लगभग 200 ऊषा मित्र को सम्मानित किया जाएगा