भिलाई: शराब दुकान हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन जारीनंदनी रोड से शराब दुकान हटाने को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। यहां लोगों के सहयोग से पार्षद पीयुष मिश्रा पिछले 58 दिन से लगातार धरने पर हैं। उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पत्र के परिपेक्ष में नगर निगम भिलाई में मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र भी भेजा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है। कि विवाद रहित जगह देखकर शराब दुकान को वहां स्थानांतरित करें। इसके बाद भी निगम प्रशासन शराब दुकान नहीं हटा रहा है। भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा नेतृत्व में शनिवार को भी मोहल्ले के व्यापारी और महिलाओं ने मिलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 हजार से अधिक पोस्ट कार्ड में अपनी मांग को लिखा और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नंदनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाया जाए। इससे उनका व्यापार ठप हो गया है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शराब दुकान भिलाई विधायक के भाई की है। उन्होंने दुकान किराये पर दी है। दूसरी जगह दुकान शिफ्ट होने से उनका किराये का नुकसान होगा। इसी के चलते राजनीतिक दबाव डालकर दुकान को हटाने नहीं दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखते और विरोध करते लोगआबकारी मंत्री का मुखौटा लगाकार बांटेंगे चखनाप्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसके लिए मांग की है। यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो आगे वो भिलाई विधायक और आबकारी मंत्री के साथ साथ मुखमंत्रि का मुखोटा लगाकर प्रतीकात्मक शराब व चखना मुफ्त बाटेंगे। इतना ही इसके आगे और भी तरह-तरह की एक्टिवटी करके प्रदर्शन का लगातार जारी रखा जाएगा।खराब हो रहा क्षेत्र का माहौलपार्षद पीयुष मिश्रा का कहना है कि शराब दुकान खोली जाए, लेकिन ऐसी जगह खोली जाए जहां लोगों की आवादी न हो। सड़क न हो। नंदनी रोड स्थित अंग्रेजी और देशी शराब दुकान मुख्य मार्ग में स्थित है। इसके पीछे बस्ती है। इससे यहां हर समय शराबियों को जमावड़ा होने से माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा हो जाता है। इससे सड़क दुर्घटना भी हो रही है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :