तराना थाने का कार्यभार संभालते ही टीआई भीमसिंह पटेल ने की बड़ी कार्यवाही, सट्टा संचालको के विरुद्ध कार्यवाही, विभिन्न स्थानो पर दी दबिस,

शहजाद खान)-तराना पुलिस थाने के नवागत थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने थाने की कमान संभालते हैं सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है उन्होंने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है टीआई भीम सिंह पटेल एक तेजतर्रार और अनुभवी पुलिस अधिकारी है उन्होंने कहा कि तराना में अवैध गतिविधियां बिल्कुल भी नहीं चलने दी जाएगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार तराना तीन स्थानो पर दबिश देकर 17 आरोपीयो को किया गिरफतार । कुल नगदी रुपये 11310/- एवं सट्टा सामग्री जप्त कर तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिये गये।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा अवैध जुआ/सट्टा संचालको, अवैध मादक पदार्थ, विक्रेयता/परिहवहनकर्ता/निर्माणकर्ता एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया, अनुविभागीय अधीकारी पुलिस, अनुभाग तराना श्री राजाराम आवाश्या के नेतृत्व में थाना प्रभारी तराना श्री भीमसिह पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.02.2022 को जर्ये मुखबीर की सूचना मिली कि तराना में सट्टा संचालित करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर एवं निर्देशानुसार टीम बनाई जाकर विभिन्न स्थानो पर अलग-अलग दबिस दी गई। इसी तारतम्य में हाटपुरा में दबिश देते हाटपुरा तराना में किसन पिता नारायण बागरी निवासी तराना, भगवानसिह पिता चन्दरसिह आजना निवासी तराना, अर्जुन पिता शंकरलाल बागरी निवासी तराना, आनंद पिता कैलाशचन्द्र बलाई निवासी तराना, भारत पिता बाबूलाल बलाई निवासी तराना, होकमसिह पिता भागीरथ बलाई निवासी तराना को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते एवं लगाते पकड़ा जिनसे नगदी रुपये 6400/- एवं सट्टा उपकरण जप्त किया जाकर अपराध क्र 41/2022 धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार महावीर पथ खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास तराना में राहुल उर्फ राम पिता दिनेश कसेरा कुमावत निवासी तराना, नय्युम पिता बाबू खा मुसलमान निवासी तराना, तेजाराम पिता गंगाराम बागरी निवासी बिसनखेड़ा, सेवाराम पिता पूराजी बागरी निवासी तराना, कमल पिता हरीसिह ठाकुर निवासी झरनावदा, रामचन्द्र पिता केसाजी मोगिया निवासी तराना, विजयसिह पिता मदनसिह सोंधिया निवासी लसुल्डिया हमीर थाना माकड़ोन, कैलाश पिता अमरसिह बागरी निवासी तराना, सादिक पिता शफी मोहम्मद मुसलमान वासी तराना एवं दरबारसिह पिता नारायणसिह राजपूत निवासी केसरपुर निपानिया को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते एवं सट्टा लगाते पकड़ा जिनसे नगदी रुपये 3810/- एवं सट्टा उपकरण जप्त किया जाकर अपराध क्र 42/2022 धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार जामा मस्जिद मदारबड़ तराना में दबिश देते फारुख खा पिता फकरु खा मुसलमान निवासी तराना को सट्टा अंक लिखते पकड़ा जिसके पास से नगदी रुपये 1100/- एवं सट्टा उपकरण जप्त कर अपराध क्र0 43/2021 धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध सट्टा संचालको को पकडने में पुलिस को सफलता मिली। प्रकरण विवेचना में है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. भीमसिह पटेल, उनि बाबूलाल चौधरी, उनि त्रिभुवनसिह कुशवाह, प्र.आर. 285 प्रभुलाल, प्रआर 1290 मानसिह प्र.आर. 1274 मांगीलाल. प्र.आर. 352 रामेश्वर, प्र.आर. 53 महेश, प्रआर 1307 राजेन्द्र पटेल, प्रआर 515 राहुल, आर. 1599 रामसोनी, आर. 852 आदित्य, आर. 1204 संतोष, आर. 807 नवदीप शर्मा, आर. 1125 प्रकाश मेहता, , म. आर. 526 निधी, आर. 971 रविन्द्र, आर. 1522 हेमराज, आर. 1425 अजहर, आर 907 मनीष, सै. 624 किसन, सै. राहुल की सरायनीय भूमिका रही।
आज दिनांक 13 फरवरी को भी थाना प्रभारी भीम सिंह जी पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब 4 जगहों से पकड़ी गई है। अवैध शराब शाकिर पिता आबिद खा निवासी मदारबढ़ से 18 क्वार्टर एवं जीवन पिता जयराम निवासी ग्राम करंज से भी अवैध शराब पकड़ी गई है। उक्त सराहनीय कार्य मे सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह कुशवाह, आरक्षक रामेश्वर पटेल, मांगीलाल राम सोनी, आदित्य की भूमिका रही है।
ज्ञात रहे जब से तराना में थाना प्रभारी श्री पटेल ने कार्यभार संभाला है नगर में अवैध कारोबार करने वालो में हड़कंप मच गया है । जगह जगह दबिश देकर जुए , सट्टे, शराबियों को पकड़कर गलत कार्यो पर अंकुश लगाया जा रहा है। श्री पटेल द्वारा कल एवं आज भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाकर अवैध वाहनों की धर पकड़ की जा रही है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |