बीजेपी नेता ने पंचायत चुनावों के दौरान तृणमूल  से खुद को बचाने के लिए त्रिशूल रखने का कहा 

कोलकाता ।  पश्चिम बंगाल के एक बीजेपी नेता ने लोगों से अपने पास त्रिशूल रखने को कहा है. नेता ने पंचायत चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खुद को बचाने के लिए यह सुझाव दिया है। कोलकाता के बाहरी इलाके में जगधात्री पूजा के कार्यक्रम में बीजेपी नेता राजू बंधोपाध्‍याय ने कहा कि पंचायत चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस हिंसक हो जाएगी. ऐसे में महिलाओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए घर में त्रिशूल जरूर रखना चाहिए. टीएमसी विधायक तापस रॉय ने इस टिप्‍पणी की आलोचना की है.
बंगाल के बीजेपी सांसद दिलीप घोष, जो कि उस कार्यक्रम में मौजूद थे जिसमें बंधोपाध्‍याय ने यह टिप्‍पणी की थी, बयान पर ताली बजाते हुए नजर आए थे. तृणमूल कांग्रेस के राय और बीजेपी के घोष ने एक ही क्षेत्र में रोड के विपरीत छोरों में जगधात्री पूजा का शुभारंभ किया. बंधोपाध्‍याय ने कहा, “पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस बम और गोलियों का इस्‍तेमाल करेगी. हमारे पास अपने बचाव के लिए क्‍या है?  अपने को बचाने के लिए हमारे पास त्रिशूल होना चाहिए जो मां (दुर्गा) ने हमे दिया है. हर मां-बहन को घर में त्रिशूल रखना चाहिए क्‍योंकि पश्चिम बंगाल में यही स्थिति है. ” उधर, टीएमसी विधायक रॉय ने कहा कि बीजेपी नेता का बयान सही नहीं है और प्रशासन को इस पर गौर करना चाहिए. रॉय ने कहा, “वे चाहते हैं कि लोग अपने घर में त्रिशूल रखें और कुछ लोग उनसे कहेंगे घर में अन्‍य चीजें रखें. पंजाब की स्‍वस्‍थ राजनीति, शांति और व्‍यवस्‍था इससे प्रभावित होगी. वे बंगाल में शांति की बात करते हैं लेकिन ऐसे भड़काऊ बचान देते हैं. ” रॉय ने कहा कि वे बंगाल में शांति नहीं चाहते, वे बंगाल के बारे में नहीं सोचते लेकिन हम राज्‍य, इसकी संस्‍कृति और परपंराओं के बारे में सोचते हैं, इस कारण हम ऐसी बातें नहीं कह सकते.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना —- ➡️ प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह     |     SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |