पति के कहने पर ससुराल पहुंचे, ससुर से बोले-बेटी को भेज, नहीं तो मार डालेंगे

कवर्धा: पुलिस ने इस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक महिला अपने ससुराल नहीं जा रही थी तो उसे और उसके पिता को धमकी मिल गई। धमकी देने के लिए महिला के पति ने ही 4 बदमाशों को उसके मायके भेज दिया था। जो उसके मायके भी पहुंचे और उसके पिता को कह दिया कि तुम अपनी बेटी को क्यों ससुराल नहीं भेज रहे। भेज दो, नहीं तो मार डालेंगे। मामला दामापुर चौकी क्षेत्र का है।इस केस में 30 अक्टूबर को महिला के पिता ने शिकायत की थी। उसने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम को वह घर पर थे। उसी वक्त 4 बदमाश उसके घर पहुंचे और कहने लगे कि तुम अपनी बेटी को ससुराल क्यों नहीं भेजते हो। भेज दो नहीं तो हम तुमको जान से मार देंगे। इतने में उसकी बेटी वहां पहुंच गई। मगर बदमाश उसे भी धमकाने लगे। कहने लगे कि तुम अपने ससुराल क्यों नहीं जाती हो।इसके बाद महिला चिल्लाने लगी। तब आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ जुट गई। फिर भीड़ देख बदमाश वहां से भाग गए। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई। उसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जांच करने पर पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।आरोपियों ने बताया कि राजनांदगांव के देवा साहू ने हमें भेजा था। उसने हम धमकाने के लिए भेजा था। ये गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है। पुलिस ने इस केस में हेमलाल साहू व पवन कंवर को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी अब भी फरार हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Video देखे, शाजापुर में होली के अवसर पर पेंशनर्स ने हास्य मेव जयते कार्यक्रम मनाया     |     कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |