आर आर बी, एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षाओं की विसंगतियों को दूर कर सभी पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग पर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
शाजापुर। पिछले हफ्ते बिहार यूपी के बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज व दमन के खिलाफ आज ऑल इंडिया अनएम्प्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी(AIUYSC) के अखिल भारतीय विरोध दिवस के अवसर पर आज शाजापुर में AIUYSC के द्वारा केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम जिला कलेक्टर शाजापुर के मार्फ़त ज्ञापन दिया।
Movement Against Unemployment शाजापुर जिला प्रभारी जितेंद्र देवतवाल ने बताया कि हम सभी इस बात से वाकिफ है कि आरआरबी, एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के लगभग डेढ़ लाख पदों के लिए जनवरी 2019 में वैकेंसी निकाली गई थी। 2021 में एनटीपीसी के 35277 पदों की परीक्षा ली गई, जिसका परिणाम जनवरी 2022 में घोषित किया गया। लेकिन परीक्षा परिणाम को लेकर काफी संख्या में छात्रों की तरफ से सवाल आए, जिसका समाधान तुरंत किया जाना चाहिए था। परंतु ऐसा नहीं किया गया। साथ ही साथ ग्रुप डी के 125000 पदों के लिए एक ही परीक्षा होती थी लेकिन उसे दो कर दिया गया जिसके कारण छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले आंदोलनकारी छात्र शांतिपूर्वक अपनी मांग उठाते रहे लेकिन सरकार के तरफ से कोई जवाब नही मिला। जिससे युवा रेलवे लाइन पर आने को मजबूर हुए। जिस तरह से रेलवे परीक्षार्थियों पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया, उन्हें लाठी- डंडे और पत्थरों से मारा गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए, जितनी निंदा की जाय, कम है। यहां तक की हॉस्टल के कमरों में घुसकर निर्दोष छात्रों को भी पीटा गया।
ऑल इंडिया अनएम्प्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी के मनोज रजक ने आगे बताया की
कोरोना की आड़ में 2 साल से नौकरी नहीं दी जा रही है। रेलवे एक समय सबसे ज्यादा 23 लाख नौकरी देने वाली संस्था थी परंतु आज मात्र 12 लाख के करीब पद रह गए हैं। रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। जिसके कारण बचे खुचे अवसर भी समाप्त हो जाएंगे। रेलवे में भी ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण स्थाई भर्ती नहीं की जा रही है और अगर वैकेंसी आती भी है तो इस पूरी प्रक्रिया में इतना समय ले लिया जाता है कि हजारों युवाओं की आयु सीमा समाप्त हो जाती है। सरकार की खाली पदों को भरने की कोई पॉलिसी नहीं है। जिसके कारण युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे हैं।
अतः हम ऑल इंडिया अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमेटी(AIYUSC) की तरफ से आपसे निम्नलिखित माँगो पर अविलंब विचार करने की मांग करते हैं :-
1. आरआरबी एनटीपीसी, ग्रुप D परीक्षा में हुई गड़बड़ी को अविलंब दूर किया जाए।
2. निर्दोष छात्रों पर बर्बर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दी जाय।
3.प्रदर्शनकारी युवाओं को रेलवे नौकरी से अयोग्य करने के नोटिफिकेशन को बिना शर्त वापस ली जाय।
4. आरआरबी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार ग्रुप डी की सिर्फ एकल परीक्षा करवाई जाए।
5. रेलवे का निजीकरण बन्द किया जाय।
जिला प्रशासन शाजापुर को ज्ञापन सौपने के प्रतिनिधिमण्डल में जितेंद्र देवतवाल, मनोज रजक, रविन्द्र राव संदीप बघेल, राहुल सौरास्ट्रीय, अर्जुन, विनोद आदि युवा साथी शामिल रहे।