मिठाई में नशीली दवा मिलाकर खिलाई, बिस्तर के नीचे हाथ – पैर बांध बेड के नीचे फेंका

आगरा: नाबालिग को बंधक बनाने की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक नाबालिग को पड़ोसी ने मिठाई में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी और बंधक बना लिया। पीड़िता की मां को मामले की जानकारी हुई तो उसने बच्ची को मुक्त कराया और पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है और फोरेंसिक टीम से जांच करवाई है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र की एक समुदाय विशेष की महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है की वो गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग अपनी 14 साल की बेटी और 15 साल के बेटे को घर छोड़कर दरगाह कमाल खां गई थी। साढ़े तीन बजे के करीब जब वो वापस आई तो बेटी घर पर नहीं मिली।काफी ढूंढने के बाद जानकारी हुई की पड़ोस के एक व्यक्ति के घर जाते हुए बेटी को देखा गया था। इसके बाद जब वो उस युवक के घर पहुंची तो उसने बेटी के वहां न आने की बात कहकर उन्हे वहां से वापस भेजने की कोशिश की।फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैंबिस्तर के नीचे मिली बेटीपीड़िता की मां ने बताया की आरोपी के मना करने के बाद भी वो जबरन उसके घर के अंदर घुस गई और उसने देखा की बेड के नीचे उसकी बेटी पड़ी हुई है और उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं। बेटी को उठाने पर उसने बताया की आरोपी ने सोन पापड़ी मिठाई उसे खाने को दी थी। इसके बाद वो बेहोश हो गई थी।बढ़ सकती है रेप की धारामहिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,365,328 और 342 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी के कमरे की फोरेंसिक टीम ने जांच की है। थाना प्रभारी जसवीर सिरोही के अनुसार जांच में जो भी सामने आएगा उसे मुकदमे में शामिल किया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |