संभल: संभल में भाई दूज करने भाई के घर पहुंची बहन को भाई का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। बहन की पुकार सुनकर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के सगे बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला जनपद संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव में मिठोली का है। ओमपाल की मौत से भाईदूज के त्योहार पर घर में मातम छा गया। परिजनों को समझ में नहीं आया कि यह क्या हुआ, उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े भाई रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।युवक ओमपाल को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सक ने ओमपाल को मृत घोषित कर दिया। युवक को मृत घोषित करने से परिजनों में कोहराम मच गया, उधर थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मृतक ओमपाल के बड़े भाई रविंद्र से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।ओमपाल ने फोन करके भाई रविंद्र पर जताया था संदेह: नीलमबहन नीलम ने बताया कि रात 11 बजे उसके भाई ओमपाल का फोन आया था, कह रहा था कि आजा वरना सुबह को देख ना पाएगी, मैं सुबह नहीं आ पाई दोपहर 01 बजे आई तो वह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था, ओमपाल ने अपने सगे भाई रविंद्र का नाम लिया था, पुलिस ने रविंद्र को पकड़ लिया है।पुलिस हिरासत में भाई रविंद्रथाना प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक मिला था, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी फिलहाल भाई रविंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।रविंद्र पर थे ओमपाल के तीन लाख रुपयेतहेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि रात को फोन करके बहन नीलम को बताया था कि मुझे संदेह हो रहा है कि 4 दिन से मुझे मारने की प्लानिंग कर रहे हैं, मृतक ओमपाल के तीन लाख रुपए बड़े भाई रविंद्र पर निकल रहे थे, पुलिस ने रविंद्र को पकड़ लिया है।