सेवानिवृत्त होने पर वाजपेयी मैडम का किया विदाई समारोह का आयोजन

==============
शाजापुर।
किसान हाई स्कूल अभयपुर की प्राचार्य श्रीमती संध्या वाजपेयी जी का सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को अभूतपूर्व विदाई समारोह का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय अभय पुर के परिसर में किया गया।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह बंटी बना थे कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान हाई स्कूल अभय पुर के पूर्व प्राचार्य श्री सुरेश वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह गोहिल, डाइट प्राचार्य श्री विवेक दुबे, बेरछा से पधारे श्री मुन्ना पठान जी, सरपंच श्री कैलाश चंद सौराष्ट्री य ,पूर्व सरपंच श्री खुमान सिंह पाटीदार जी पूर्व सरपंच रामदयाल पाटीदार जी, पूर्व सरपंच संतोष परमार जी, पूर्व सरपंच सतीश पाटीदार जी, गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री कैलाश चंद्र पाटीदार जी, श्री खुमान सिंह पाटीदार जी, श्री रामचंद्र वर्मा जी, पूर्व जनपद सदस्य श्री अनिल पाटीदार जी किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री कैलाश मोटोलिया जी, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री विनीत वाजपेयी जी ,प्रोफेसर मंगला गौतम दवे जी, इंजीनियर दयाराम भूतेश्वर जी, नर्मदा ग्रामीण बैंक की पूर्व प्रबंधक मंजुला वाजपेयी जी, और माध्यमिक विद्यालय अभय पुर के संस्था प्रभारी श्री शिव नारायण गोयल जी मैक्सओ फेशियल सर्जन भोपाल के डॉक्टर समर्थ वाजपेयी जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
विदाई समारोह मैं सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसके पश्चात चेतना परमार और वंदना परमार द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
स्वागत भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेश वर्मा द्वारा दिया गया, उन्होंने श्रीमती वाजपेयी मैडम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए किसान हाई स्कूल और ग्राम अभय पुर की उपलब्धि बताकर सब का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र सिंह बंटी बना ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस स्कूल में लगातार 42 साल तक एक ही स्कूल में जिसने अपनी सेवा दी है वह वाकई एक अभूतपूर्व है और एक शिक्षक के लिए गरिमापूर्ण कार्य है उन्होंने कहां की आज का विदाई समारोह कार्यक्रम मेरा परिवार का कार्यक्रम है मुझे ग्राम अभय पुर में आने का जो सौभाग्य मिला उसके लिए आपका धन्यवाद। श्री बंटी बना ने आदर्श ग्राम अभय पुर के लोगों के बीच प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ग्राम अभय पुर हर क्षेत्र में अग्रणी है चाहे वह कृषि का कार्य हो चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे राजनीतिक तौर पर हो। उन्होंने कहा कि आज श्रीमती वाजपेयी मैडम स्कूल से जरूर सेवानिवृत्त हो रही है लेकिन ज्ञान से कभी नहीं हो सकती क्योंकि शिक्षक हमें हमेशा सही मार्गदर्शन देता है उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय अभय पुर की शिक्षक श्री शिवनारायण गोयल साहब को भी बधाई दी, क्योंकि श्री शिवनारायण गोयल जी भी 31 तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विदाई समारोह को श्री वीरेंद्र सिंह गोयल जी, श्री मुन्ना पठान जी श्री विवेक दुबे जी, श्री राम दयाल पाटीदार जी, श्री विनीत वाजपेयी जी श्री रमाकांत मेहता आदि ने संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक रामप्रसाद परमार ने कहा कि आदरणीय संध्या वाजपेयी जी मैडम का मैं स्वयं उनका स्टूडेंट रहा हूं उन्होंने कहां कहां की उनका त्याग समर्पण की भावना से इस गांव के ही नहीं अपितु आसपास के छात्र-छात्राओं की जिंदगी बनाई है आज आदरणीय मैडम के कारण में भी एक शिक्षक हूं परमार ने कहा कि मैडम अपना प्रत्येक कार्य समय पर करती थी और अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रही आज पुरा गांव उनका आभारी है।
विदाई समारोह आभार प्रदर्शन आदरणीय वाजपेयी मैडम के सुपुत्र प्रखर दवे ने माना।
विदाई समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |