थाने से 1.5 किमी की दूरी पर वारदात, एसपी ने किया घटनास्थल का मौका-मुआयना

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे पुलिसकर्मी तमकुहीराज नगर में स्थित नवनिर्मित थाने से महज एक किलोमीटर दूर लगें एसबीआई के एटीएम को गैसकटर से काट चोर अपने साथ ले गए। लेकिन, सुबह पुलिस को कोई भनक तक नहीं थी सोशल मीडिया से जब बात वायरल हुई तो स्थानीय पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच ने जुट गए।एटीएम मशीन की कैशट्राली और सीसीटीवी का डीवीआर चोर अपने साथ ले गए। जिससे चोरी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी जल्द खुलासे के दावा किया है। व्यापार मंडल के लोग नगर में नवनिर्मित थाना और सीओ कार्यालय तमकुहीराज होने के बाद चोरों के हौसले और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर रहे।21 लाख 54 हजार बताया जा रहा कैशतमकुहीराज कस्बे के यशोदा नगर में स्थित एसबीआई के एटीएम को रात में बेख़ौफ़ चोरो ने गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स उठा ले गए। पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती देते हुए सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ले गये। एटीएम में चोरी लगभग 21 लाख 54 की चोरी बतायी जा रही है। अभी भी जिम्मेदार कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। सुबह जब लोगों ने एटीएम मशीन की यह दशा देखी तो उसका दूर से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को हुई जानकारीउधर सोशल मीडिया पर एटीएम से चोरी की खबर चलने के बाद घटना की जानकारी होते ही तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए पुलिस कप्तान को जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा, एडिशनल रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। इन दोनों अधिकारियों ने आसपास का निरीक्षण किया। बगल में स्थित एक निजी अस्पताल के सीसी टीवी के फुटेज को भी खंगाला। लेकिन, कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी।काटने और कैश ट्रॉली ले जाने के बाद मशीन की हालत।एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयनापुलिस कप्तान कुशीनगर धवल जयसवाल भी मौके पर पहुँच घटना स्थल और आसपास का निरीक्षण करने के बाद तमकुहीराज पुलिस, सीओ, एडिशनल एसपी, क्राइम ब्रांच के प्रभारी, स्वाट टीम के प्रभारी, साइबर टीम के साथ चर्चा करते हुए सभी को इस घटना को बड़ी चुनौती के रूप में लेते हुए काम पर लगाया। पुलिस कप्तान धवल जैसवाल ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही हैं। घटना का शीघ्र पर्दाफास करने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही हैं। कितने पैसे की चोरी हुई हैं, यह बैंक अधिकारियों से बात होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।जानकारी मिलते ही एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।नवनिर्मित थाने से केवल 1.5 किमी दूरी वारदाततमकुहीराज इलाके के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमकुहीराज थाने को स्थापित किया गया। लेकिन पुलिस इलाके के अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है। क्योकि थाना बनने के बाद लगता है कि और भी अपराध बढ़ गया है। स्थानीय पुलिस आम लोगो को परेशान कर रही और दुकानदारों को धमका रही। अपराधियों का मनोबल पुलिस की सह पर काफी बढ़ गया हैं। आम राहगीरों का जीना दुर्लभ हो गया। लेकिन चोर पुलिस को आये दिन खुली चुनौती दे रहे। अब तो व्यापारी और आम लोग अपराधियों की सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता से डरे हुए है। लगता हैं व्यापारियों को पुलिस पर नही बल्कि अपनी सुरक्षा पर खुद ध्यान देना होगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |