दो लोग हिरासत में, भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद

आजमगढ़: यूपी एटीएस ने आजमगढ़ में छापेमारी कर दो संदिग्धाें को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद।यूपी का आजमगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर में देर रात यूपी एटीएस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पत्तीला गौसपुर के रहने वाले मैनुद्दीन और बिलरियागंज कस्बे के रहने वाले आफताब पुत्र फिरोज को उठाया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। इनके कब्जे से चार पिस्टल,10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और दो बक्शे भरकर हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।एयरगन को किया जाता है मॉडिफाईसूत्रों की मानें तो यहां बरामद की गई एयरगन को मॉडिफाई कर हथियार बनाया जाता है। इसके साथ ही इस काम को एक कारीगर इन आरोपियों की शह पर अंजाम देता था। सभी आरोपियों को चुपचाप एटीएस की टीम उठा ले गई। हालांकि इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। एटीएस के अधिकारी इन आरोपियों से पूछतॉछ में लगे हैं कि बड़ी संख्या में हथियारों को क्यों बनाया जाता था और इसका प्रयोग कहां किया जाना था। इसके साथ ही इस पूरे सिंडिकेट में और किन लोगों की संलिप्तता है जिनकी शह पर इन हथियारों के निर्माण का काम हो रहा था, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।अगस्त महीने में आजमगढ़ के आतंकी सबाउद्दीन की यूपी एटीएस ने की थी गिरफ्तारी, 15 अगस्त को धमाके की थी तैयारी।अगस्त महीने में हुई थी आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारीयूपी एटीएस की टीम ने जिले के मुबारकपुर में छापेमारी कर अगस्त महीन में आतंकी सबाउद्दीन को गिरफ्तार किया था। यूपी एटीएस ने उस समय जो बताया था उसके अनुसार सबाउद्दीन को IED बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई गई थीं, इसके साथ ही सबाउद्दीन का संपर्क ISIS रिक्रूटर अबू उमर से था। अबू उमर ने सोशल मीडिया से हैंड ग्रेनेड, बम व आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी। मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा था। ऐसे में जिस तरह से हथियारों की बरामदगी के साथ हथियार बनाने के जो उपकरण बरामद हुए निश्चित रूप से सुरक्षा एजेसिंयों के लिए चिंता का विषय है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नए युग के युद्ध का लीडर है भारत, पाकिस्तान के साथ तनाव में दुनिया ने देख ली ताकत     |     अयोध्या के राजा राम को मिलेगा भव्य सिंहासन… मंदिर की पहली मंजिल पर होंगे विराजमान     |     जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 2 को किया ढेर     |     डांसर के साथ बलिया के बब्बन सिंह का वीडियो वायरल, बीजेपी नेताओं में आपस में ही छिड़ गई जंग     |     यह कोई समय है ऐसी टिप्पणी करने का… कर्नल सोफिया पर बोलने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली राहत     |     सना तो नहीं मिली, सजा जरूर मिल गई… भारतीय बॉयफ्रेंड ने पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के प्यार में पार की सरहद, दुश्मन देश ने किया ये हश्र     |     ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |