रास्ते में 15 स्टेशनों पर होगा ठहराव; रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट

मुरादाबाद: रेलवे ने जारी की छठ पूजा स्पेशल ट्रेंनो की लिस्ट।छठ पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह छठ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर दरभंगा तक जाएगी। मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने छठ स्पेशल गाड़ी के ठहराव वाले स्टेशनों की सूची जारी की है। यह ट्रेन मार्ग में 15 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससके पहले रेलवे ने बीते दिन भी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। वे ट्रेनें दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से शुरू होकर पश्चिम बंगाल में मालदा टाउन तक जाएंगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि दिल्ली और दरभंगा के बीच चलने वाली छठ पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04074 को दिल्ली और दरभंगा के बीच 31 अक्टूबर को चलाया जाएगा।सीनियर डीसीएम ने बताया, त्योहारों के मद्देनजर रेल प्रशासन 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए एक आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04074 ( एक फेरा ) संचालित की जाएगी I यह रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को दिल्ली जं से शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन 1 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।ये भी पढ़ें:-रेलवे ने चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें; देखिए पूरी लिस्ट:दिवाली मनाकर कामकाज पर लौटने वालों को होगी सहूलियत; हरिद्वार-वडोदरा के बीच सुपरफास्ट-रेलवे ने शुरू की छठ पूजा स्पेशल ट्रेन:दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशलइन स्टेशनों पर रुकेगी छठ पूजा स्पेशलये रेलगाड़ी दिल्ली से चलने के बाद 31 अक्टूबर को देर शाम 7:35 बजे मुरादाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद ये गाड़ी रात्रि में पौने आठ बजे प्रस्थान करेगी। रात में साढ़े नौ बजे ये गाड़ी बरेली पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी। मार्ग में ये गाड़ी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी , पंo दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा , पटना ,बख्तियारपुर जं, मोकामा जं, बरौनी जं, समस्तीपुर जं पर भी ठहरेगी।सीनियर डीसीएम ने बताया कि इसके साथ-साथ रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर त्यौहार विशेष रेलगाड़ी 04032 ( दिल्ली – दरभंगा ) के एक फेरे को बढाकर दिनांक 31.10.2022 को भी दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित करने का फैसला किया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |