रास्ते में 15 स्टेशनों पर होगा ठहराव; रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट

मुरादाबाद: रेलवे ने जारी की छठ पूजा स्पेशल ट्रेंनो की लिस्ट।छठ पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह छठ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर दरभंगा तक जाएगी। मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने छठ स्पेशल गाड़ी के ठहराव वाले स्टेशनों की सूची जारी की है। यह ट्रेन मार्ग में 15 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससके पहले रेलवे ने बीते दिन भी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। वे ट्रेनें दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से शुरू होकर पश्चिम बंगाल में मालदा टाउन तक जाएंगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि दिल्ली और दरभंगा के बीच चलने वाली छठ पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04074 को दिल्ली और दरभंगा के बीच 31 अक्टूबर को चलाया जाएगा।सीनियर डीसीएम ने बताया, त्योहारों के मद्देनजर रेल प्रशासन 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए एक आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04074 ( एक फेरा ) संचालित की जाएगी I यह रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को दिल्ली जं से शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन 1 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।ये भी पढ़ें:-रेलवे ने चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें; देखिए पूरी लिस्ट:दिवाली मनाकर कामकाज पर लौटने वालों को होगी सहूलियत; हरिद्वार-वडोदरा के बीच सुपरफास्ट-रेलवे ने शुरू की छठ पूजा स्पेशल ट्रेन:दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशलइन स्टेशनों पर रुकेगी छठ पूजा स्पेशलये रेलगाड़ी दिल्ली से चलने के बाद 31 अक्टूबर को देर शाम 7:35 बजे मुरादाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद ये गाड़ी रात्रि में पौने आठ बजे प्रस्थान करेगी। रात में साढ़े नौ बजे ये गाड़ी बरेली पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी। मार्ग में ये गाड़ी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी , पंo दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा , पटना ,बख्तियारपुर जं, मोकामा जं, बरौनी जं, समस्तीपुर जं पर भी ठहरेगी।सीनियर डीसीएम ने बताया कि इसके साथ-साथ रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर त्यौहार विशेष रेलगाड़ी 04032 ( दिल्ली – दरभंगा ) के एक फेरे को बढाकर दिनांक 31.10.2022 को भी दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित करने का फैसला किया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |