साथी गंभीर घायल, भैया दूज लेकर जा रहा था बहन के घर

शामली: शामली में भैया दूज लेकर जा रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया।शामली में भैया दूज लेकर जा रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया। इस हादसे में एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।कस्बा थानाभवन के मोहल्ला नबीपुरा निवासी राकेश पुत्र कूड़ा सिंह अपने रिश्तेदार गोस गढ़ निवासी सचिन पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक से भैया दूज लेकर बहन के घर जा रहे थे। वह जैसे ही थानाभवन कस्बे से दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर पहुंचे, रतन पेट्रोल पंप के पास शामली की ओर से आ रहे वॉल पुट्टी से भरे ट्रक की चपेट में आ गए। चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक पर सवार सचिन और राकेश बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।हादसे के बाद ट्रक पलटने से उसमें लदी पुट्‌टी सड़क पर फैल गई। जिसे पुलिस साइड में कराने में लगी हुई है।अस्पताल में सचिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत के चलते राकेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार नौशाद आंशिक रूप से घायल हो गया। फिलहाल सचिन के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सचिन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |