छात्रा की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया था जाम, पुलिस ने की FIR

भिंड: भिंड के उमरी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की 11वीं की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला था। इस हत्याकांड के बाद मृतिका के परिजन, नाते-रिश्तेदाव एवं गांव वालों में आक्रोश फूट पड़ा था। मृतिका के परिवार वालों ने लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर इस मामले को अनेदखा किया था। 23 अक्टूबर को छात्रा का शव मिलने पर हत्याकांड के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर जाम लगाया गया था। उमरी थाना पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों ने नामदर्ज व अज्ञात सौ से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।ज्ञात हो, पिछले 19 अक्टूबर की सुबह रामगढ़ गांव में रहने वाली छात्रा सुबह के समय स्कूल पढ़ने के लिए साइकिल से निकली थी। छात्रा जब घर नहीं पहुंची तो शाम को परिवार वालों ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। उमरी थाना पुलिस ने छात्रा का गायब होना प्रथम तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला होना बताया था । इसी कारण से पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया था। छात्रा का शव चार दिन बाद 23 अक्टूबर की सुबह गांव के बाहर खेतों में मिला था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव जब्त किया। इधर गांव वालों ने छात्रा की हत्या के विरोध में थाने का घेराव किया फिर वो तीन घंटे तक भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर बैठे रहे। तीन घंटे तक जाम खुलवाने के लिए प्रशासनिक अफसरों को खासा पसीना बहाना पड़ा था। इस मामले उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ शील दौहरे, शिवप्रताप दौहरे निवासी अकाह, मनोज गर्ग, मुकेश जाटव, कल्लू जाटव, शिवदत्त जाटव, छोटू जाटव, अभिषेक जाटव, छिंगे जाटव, तिलक सिंह जाटव, अजय जाटव, निवासी गण रामगढ़, विजय राणा, पुष्पेंद्र सिंह जाटव, निवासी उमरी, विजय राणा निवासी चकर नगर इटावा समेत अन्य 100 से 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |