रास्ते को लेकर दो पक्षों में चल रहा था टकराव, पूरे परिवार पर बरसाए लाठी-डंडे, 5 घायल

हरदोई: हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं। मारपीट का वीडियो सामने आया है। परिजनों ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वीडियो में महिलाओं की भी दबंगों ने लाठियों से बेरहमी से पिटाई की है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।घटना क्रम शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरगुज्जा का है। दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लाठी-डंडे चलने से पांच लोग घायल हुए है, रास्ते के विवाद में हुई मारपीट से घायलों में कोहराम मचा है। पीड़ित विपिन यादव का आरोप है कि घर के पीछे से वह निकलता है। जिसको लेकर शंभू यादव का परिवार उनसे रंजिश मानता है।रास्ते से निकलने पर टोका थाजब शंभू यादव के बेटे सुधीर यादव ने उसके परिवार को मना किया कि इस जगह से न निकलिए तो पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि रोड है हम निकलेंगे। इस बात से रंजिश मान रहे शंभू यादव ने बेटे छोटू उर्फ मोहित,दीपू,बोदिल,सुधीर के साथ विपिन के परिवार पर लाठी-डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें पीड़ित विपिन की मां-बहन व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ दबंगों ने मारपीट की। मारपीट में पीड़ित परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं।मारपीट के दौरान महिला को खींचते दबंग।CO बोले- आपसी रंजिश का है मामलासीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया, ” गुरगुज्जा के यादव परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर दोनों में लाठी-डंडे चले और जमकर विवाद हुआ है। जिसमें पांच लोग घायल हुए है, लेकिन पीड़ित परिवार ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |