झोपड़पट्‌टियों को तोड़कर रेलवे बनाएगी सड़क, लोगों को जारी किया गया नोटिस

बिलासपु: सड़क बनाने से पहले रेलवे ने नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।बिलासपुर में रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने 300 से अधिक रहवासियों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, रेलवे ने इस इलाके में सड़क चौड़ीकरण करने की योजना बनाई है। यह काम आने वाले कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है। यही वजह है कि रेलवे ने अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को नोटिस दिया है। इधर, स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन की बेदखली कार्रवाई का विरोध भी शुरू कर दिया है।नगर निगम के वार्ड क्रमांक 70 के बापूनगर और चुचुहियापारा में 300 से अधिक मकान बनाकर लोग लंबे समय से रह रहे हैं। रेलवे अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत है। चार साल पहले रेलवे ने चुचुहियापारा अंडरब्रिज से लेकर NE कॉलोनी तक सड़क चौड़ीकरण करने की योजना बनाई थी। तब अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर बेदखली की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। इस दौरान करीब 35 मकानों पर रेलवे ने बुलडोजर चलवा दिया था।हाईकोर्ट ने नगर निगम को मकान बनाकर देने दिया था आदेशरेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ में स्थानीय रहवासियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसमें नगर निगम को भी पक्षकार बनाया गया था। रहवासियों का कहना था कि वे करीब 50 साल से यहां निवासरत हैं। इसके बाद अब रेलवे प्रशासन उन्हें नोटिस जारी कर मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने नगर निगम को 254 रहवासियों को मकान बनाकर देने का आदेश दिया था। लेकिन, अब तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा सका है।रेलवे की कार्रवाई के पहले ही स्थानीय लोगों ने शुरू किया विरोधइधर, रेल प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने के पहले ही स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, रेलवे प्रशासन अब आगे अवैध कब्जामुक्त कराने और सड़क विस्तारीकरण काम जल्दी शुरू करने की तैयारी में है। वहीं, नगर निगम के अफसरों ने भी स्थानीय लोगों को कब्जा खाली करने और उनके लिए बहतराई स्थित अटल आवास में मकान उपलब्ध कराने की बात कही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न     |     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |