50 हजार रुपए की आतिशबाजी ले भागे 6 बदमाश, दुकानदार पीछे गया तो कर दी पिटाई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

श्योपुर: सोमवार की रात करीब 7 बजे छह अज्ञात आरोपियों ने एक दुकान से 50 हजार रुपए कीमत की आतिशबाजी चोरी कर ली। वह चोरी की गई आतिशबाजी को लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो पाते उससे पहले दुकानदार को पता लग गया और वह इन चोरों के पीछे भागने लगा।इन चोरों ने सुनसान जगह पर पहुंचकर दुकानदार की जमकर मारपीट भी की लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और जोर- जोर से आवाज लगाकर मदद मांगना शुरू कर दिया। इस पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से भाग गए।इस दौरान वह कुछ आतिशबाजी को चुरा कर ले गए और कुछ को खेतों में छुपा गए, जिसे दुकानदार ने पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद खेतों से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामला शहर के वीर सावरकर स्टेडियम का है। बताया गया है कि, घनश्याम राठौर नाम के व्यक्ति ने वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में आतिशबाजी की दुकान लगाई थी। सोमवार रात करीब 7 बजे जब वह घर जाने की तैयारी करने लगे, तब दुकान के पीछे लगी पॉलिथीन को पांच से छह अज्ञात चोरों ने ब्लेड से फाड़ दिया और दुकान में रखे आतिशबाजी के बोरों को चुराकर वहां से निकलने लगे।तभी दुकानदार ने उन्हें देख लिया और वह उनके पीछे भागने लगा। चोर सुनसान रास्ते से धान के खेतों तक पहुंच गए, दुकानदार भी उनके पीछे-पीछे उनके पास पहुंच गया। तभी चोरों ने मिलकर दुकानदार की जमकर मारपीट की और उसे धमकी भी दी। लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और वह जोर-जोर से आवाज लगाकर लोगों से मदद मांगने लगा।उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया, इस पर पुलिस 5 से 7 मिनट के भीतर वहां पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर बोरों को धान के खेत में छुपा कर भाग गए। कुछ को अपने साथ भी ले गए।पुलिस ने मौके से दो बोरे आतिशबाजी बरामद कर ली है और दुकानदार घनश्याम राठौर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में कोतवाली टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, फोन पर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी, पता चला है कि कुछ 5 से 6 अज्ञात लोगों ने दुकान से आतिशबाजी चोरी करके दुकानदार की मारपीट भी की है। उनकी तलाश की जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |