पुलिस प्रशासन ने बच्चों व लोगों के बीच जाकर बांटी मिठाई, शुभ मुहूर्त में लोगों ने की पूजा

एटा: एटा जनपद मे दीवाली का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिन भर जहाँ लोगों ने पटाखों की खरीदारी की। वहीं शाम को लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन कर दीपोत्सव मनाया। शास्त्रों और पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान राम रावण का वध करने के बाद पुष्पक विमान से सीता के साथ अयोध्या नगरी मे आये थे और तब उनका अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाकर स्वागत किया था। तभी से दीवाली मनाने की परंपरा पड़ी जो आज तक बदस्तूर जारी हैं।शाम 6 बजे से रात 8.15 तक पूजा के शुभ मुहूर्तदीवाली के दिन क्योंकि लक्ष्मी जी की पूजा होती हैं। इसलिए लोगों ने अपने अपने घरों की साफ सफाई भी की। अपने घरों मे स्थित मंदिरों को खूब सजाया गया। इसके बाद तय मुहूर्त के अनुसार शाम 6 बजे से रात 8.15 तक लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन और आरती की गयीं।पुलिस रही सुरक्षा व्यव्सथा को लोकर चौकन्नादीवाली के अवसर पर एटा पुलिस ने भी शाम को पूरे शहर मे गस्त किया ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। इस अवसर पर दिन मे फूलों और दियों की जमकर बिक्री हुई। दीवाली के दिन लोगों ने जमकर मिठाइयों की भी खरीददारी की और अपने इष्ट मित्रों को तोहफ़े मे मिठाइयाँ गिफ्ट कीं।सड़कों मे बच्चो ने जमकर आतिशबाजी फोड़ी। इससे पूर्व जमकर पटाको की खरीददारी भी की गयीं। हालंकि मंहगाई का असर पटाको की बिक्री पर भी पड़ा और पिछले वर्ष की तुलना मे लोगों ने कम पटाके खरीदे।एटा का अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट रहादीवाली के अवसर पर जहाँ पटाखों की धूम रही वहीं एटा का अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट रहा। एटा के अग्निशमन विभाग के सीएफओ केतन कुमार ने इस बार आतिशबाजी की दुकानों के आस पास लोगों को आतिशबाजी चलाते समय ध्यान रखने वाली बातें भी बतायीं। जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। इस बीच एटा जनपद के जलेसर कस्बे मे उप जिला अधिकारी राम नयन और थाना अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने गरीब बच्चों को पटाखे और मिठाईंया वितरित कर उनके साथ दीवाली मनाई। एटामे दीवाली पर आतिशबाजी राज 12बजे के बाद भी जारी रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |