शाजापुर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें शाजापुर पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री जगदीश डाबर के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं, जिसमें दिनांक 23/10/22 को जिले में आबकारी एक्ट में 06 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 19 स्थानों एवं अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 33 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 14 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।