अमृतसर में दिवाली को लेकर टाउन हाल से शुरू हुआ सफाई अभियान गोल्डन टेंपल तक चला

अमृतसर: विरासती मार्ग से कचरा उठाते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में विश्व प्रसिद्ध दिवाली पर लोगों का स्वागत करने के मकसद से कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल ने विरासती मार्ग पर झाड़ू चलाया और फैली गंदगी को उठाया। यह सफाई अभियान टाउन हाल के बाहर से शुरू हुआ और गोल्डन टेंपल तक चला। उनके साथ डीसी हरप्रीत सूदर, पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल और कई सीनियर अधिकारी थे।कुलदीप धालीवाल ने कहा कि शहर की सफाई रखना सिर्फ कार्पोरेशन का ही काम नहीं है, हर नागरिक को इसके लिए आगे आना होगा और इसे अपना फर्ज समझना होगा। गोल्डन टेंपल की दिवाली पूरे विश्व में मशहूर है। दिवाली दिखने के लिए ही पूरे विश्व से लोग सोमवार को अमृतसर में जुटने वाले हैं। ऐसे में उनके लिए अमृतसर की सही छाप छोड़ना ही उनका मकसद था।विरासती मार्ग से कचरा उठाते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।अगले साल होने जा रहा G20 सम्मलेनकुलदीप धालीवाल ने कहा कि अगले साल G20 सम्मेलन होने जा रहा है। जहां विश्व के 20 देशों के वाइस प्रेसिडेंट, मिनिस्टर, सीनियर अधिकारी व मीडिया अमृतसर में जुटेगा। अमृतसर की सही छाप उनके मन में बसे, इसके लिए शहरवासियों को ही साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा।ट्रेफिक की समस्या का भी होगा समाधानमंत्री धालीवाल ने कहा कि अमृतसर में ट्रेफिक व जाम से लोग परेशान हो चुके हैं। ऐसे में ट्रेफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए योजना पर काम हो रहा है। शहर में कई पार्किंग स्टैंड बनाए जा चुके हैं और कई बन रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में किसी को भी गलत पार्किंग करना एलाउंड नहीं होगा। वहीं उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए खुद कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |