ट्रैफिक पुलिसकर्मी भूपिंदर ‘गड्‌डी नू क्रेन लै गई’ गीत से कर रहे हैं जागरूक

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में तैनात SI भूपिंदर सिंह अपने अनोखे अंदाज में लोगों का ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करता है।फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है। वहीं एक ट्रैफिक पुलिस जवान लोगों का मनोरंजन करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए भी प्रेरित कर रहा है। सब-इंस्पेक्टर(SI) भूपिंदर सिंह ने पंजाबी गायक दलेर मेंहदी के ‘बोलो ता रा रा रा’ गीत की तर्ज पर निकाला है। इसके बोल “बोलो ता रा रा रा…गड्‌डी नू क्रेन लै गई” लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।SI भूपिंदर सिंह शहर की कई सड़कों पर हाथ में माइक पकड़ लोगों को अपनी सुरीली आवाज के जरिए ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहा है। इससे पहले भी वह स्मार्ट कैमरों से चालान कटने, हैल्मेट और सीट बेल्ट पहनने, ड्रंक एंड ड्राइव न करने आदि को लेकर जागरूकता गीत निकाल चुके हैं।भूपिंदर सिंह अपने गीत के माध्यम से लोगों को जानकारी दे रहा है कि नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी के टो किए जाने पर घबराने की बजाय ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर1073 या 1122 पर कॉल करें। हाल ही में सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में CII फेस्ट में भी इस गीत पर लोग झूमे थे। कुछ समय पहले दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मशहूर गीत 295 की तर्ज पर भी भूपिंदर ने ट्रैफिक रुल्स जागरूकता गीत निकाला था।भूपिंदर के अंदाज और आवाज से लोग काफी जल्द कनेक्ट हो जाते हैं।1987 में ज्वाइन की थी फोर्सभूपिंदर को उनकी इस कोशिश के लिए पुलिस विभाग सम्मानित भी कर चुका है। भूपिंदर सिंह मूलरुप से पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। वर्ष 1987 में उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस जॉइन की थी। वह स्कूल टाइम से ही गीत लिख और गा रहे हैं। अपने इसी शौक के चलते वह काफी समय तक आरकेस्ट्रा में भी काम कर चुके हैं। वह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अवेयरनेस वीक और इस तरह के अन्य कार्यक्रमों में अपने गीतों को पेश करते हैं। भूपिंदर खुद ही अपने गीतों की रिकॉर्डिंग करते हैं।पुलिस की एडवाइजरी के बावजूद नहीं मान रहे लोगबता दें कि फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को शॉपिंग के दौरान तय टेंपरेरी पार्किंग साइट्स पर ही गाड़ी पार्क करने को कहा हुआ है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़क किनारे गाड़ी पार्क कर रहे हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। पुलिस ऐसी गाड़ियों के चालान करने के साथ ही इन पर क्लंप लगाने और टो कर ले जाने की कार्रवाई भी कर रही है। शहर भर के व्यस्त बाजारों की सड़कों पर यह टोइिंग वैन घूम रही हैं।25 तक अस्थाई पार्किंग हैचंडीगढ़ में अस्थायी रूप से पार्किंग स्थल शहर के 32 स्कूल और कॉलेजों में चिह्नित किए गए हैं। मार्केट एरिया के साथ में जहां सरकारी स्कूल लगते हैं उनमें लोग गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। जहां पर स्कूल नहीं है वहां पर कुछ ओपन एरिया में भी पार्किंग की जा सकती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने मार्केट वेलफेयर एसोसिएशनों को कहा गया है कि वह अपने वालंटियर्स भी मार्केट में लगाए ताकि पार्किंग एरिया में कोई दिक्कत न हों।चंडीगढ़ में कई बार ऐसा जाम भी देखने को मिलता है।(फाइल)इन जगहों पर लोग पार्क कर सकते हैं गाड़ियांसेक्टर-8 में 8 बी के सरकारी स्कूल में।सेक्टर-15 में 15 सी के सरकारी स्कूल में।सेक्टर-22 में 22 ए, 22 सी के सरकारी स्कूल, 22 ए के सरकारी स्कूल के सामने के छोटे पार्क में।सेक्टर-18 में लड़कियों का सरकारी स्कूल में।सेक्टर-19 में 19 सी और 19 डी के सरकारी स्कूलों में।सेक्टर-20 की मार्केट जा रहे हैं तो 20 बी, 20 डी के दो सरकारी स्कूलों में।सेक्टर-29 में 29 बी के दो सरकारी स्कूलों और 29 ए के सरकारी स्कूल में।सेक्टर-30 में दो सरकारी स्कूलों में।मनीमाजरा में तीन सरकारी स्कूलों में।सेक्टर-32 सी के सरकारी स्कूल में।सेक्टर-34 सी के सरकारी स्कूल में।सेक्टर-44 मार्केट में सरकारी स्कूल और संजय पब्लिक स्कूल के सामने ओपन एरिया मेंसेक्टर-46 में सरकारी कॉलेज और 46 डी के सरकारी स्कूल मेंसेक्टर-35 डी और 35सी के सरकारी स्कूल मेंसेक्टर-37 सी में दो सरकारी स्कूलों मेंसेक्टर-38 डी में भी सरकारी स्कूल मेंसेक्टर-40 की मार्केट में 40बी और 40ए के सरकारी स्कूल मेंसेक्टर-41डी के सरकारी स्कूल में

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |